अब रेवाड़ी जेल से शिफ्ट नहीं किए जाएंगे कैदी, CM सैनी ने किया नई जेल का उद्घाटन... ये होंगी खासियत

Edited By Isha, Updated: 15 Jun, 2025 03:56 PM

now prisoners will not be shifted from rewari jail

हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज रेवाड़ी पहुंचे। यहां पर उन्होंने जेल के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम नायब सैनी जेल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

रेवाड़ी: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आज रेवाड़ी पहुंचे। यहां पर उन्होंने जेल के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम नायब सैनी जेल परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इस जेल परिसर के निर्माण पर 95 करोड़ रुपए की लागत आई है। अब इस जेल की क्षमता 65 से बढ़ कर 1 हजार बंदी-कैदी रखने की हो गई है।

इस मौके पर सीएम के साथ जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा, विधायक लक्ष्मण यादव, विधायक डॉ. कृष्ण कुमार, विधायक ओमप्रकाश यादव, विधायक अनिल यादव भी मौजूद रहे। डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि अब तक जिले में केवल 65 कैदियों की क्षमता वाली एक छोटी जेल थी, जिसके कारण 700 से अधिक कैदियों को गुरुग्राम, नारनौल और झज्जर की सुविधाओं में स्थानांतरित किया गया था। नई जेल को लगभग 1,000 कैदियों को रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

कोविड के समय जेल ब्रेक कर 13 भागे
रेवाड़ी में आज जिस जेल का सीएम नायब सैनी ने उद्घाटन किया है, उसे चार साल पहले कोविड जेल बनाया गया था। उसकी ग्रिल काटकर 8 मई 2021 को देर रात 13 कोरोना संक्रमित कैदी व बंदी कोविड जेल से फरार हो गए थे। रेवाड़ी के जेल अधीक्षक अनिल कुमार व उप अधीक्षक नरेश गोयल को इस प्रकरण में सस्पेंड किया था। इस मामले में दो अन्य जेल कर्मी भी सस्पेंड हुए थे। 8 मई को जेल से ग्रिल काटकर जो 13 कैदी फरार हुए थे, वो सभी पुलिस ने पकड़ लिए थे।
 
सीएम नायब सैनी शहर के राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद रैली में पहुंचे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव राव तुलाराम स्टेडियम में धन्यवाद रैली में पहुंचे हैं। तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ, सीएम के साथ जेल मंत्री डा. अरविंद शर्मा भी रैली में पहुंचे हैं। रैली संयोजक विधायक लक्ष्मण यादव ने सीएम के सामने आईआईटी के लिए दावा ठोका। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत इंडस्ट्रियल एरिया है। यहां जमीन की कमी नहीं है।


रैली को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि 2014 से पहले जम्मू कश्मीर की समस्या थी, पूरे देश को आतंकवाद झेलना पड़ता था। लेकिन पीएम मोदी ने धारा 370 तोड़कर गहरी चोट की है। पाकिस्तान के लोगों ने जब-जब हमारी धरती पर आकर गलत काम किया है, हमने हर बार उनकी धरती पर जाकर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

रेवाड़ी में सीएम नायब ने कहा कि हम किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं। आज 288 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने 11 साल पूरे किए हैं। उन्होंने 11 साल पहले इसी धरती से वन रैंक वन पेंशन रैली से चुनावी कैंपेन की शुरूआत की थी।


रैली में राव इंद्रजीत ने कहा कि बरसात के मौसम आइए कभी, राजस्थान की इंडस्ट्री का पानी आता है। हमने जो बांध लगाया था, वो तिजारा वालों ने तोड़ दिया। बाबा बालकनाथ को चेताया कि अगर हमने बांध बनाया तो आपकी दखलंदाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे। मसानी बैराज में जहर वाला पानी छोड़ा जाता है, जिससे मछलियां मर जाती हैं। मसानी में गंदा पानी जाना बिल्कुल बंद करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। बरसात के मौसम में राजस्थान की इंडस्ट्री का पानी आता है।

 
 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!