Edited By Isha, Updated: 08 Dec, 2024 12:39 PM
कैथल के ट्रांसपोर्ट नगर में बाइक पर गाड़ी की चाबी देने गए शुभम (20) नामक युवक की बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में शुभम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुभम ने हैल्मेट नहीं पहना हुआ था, जिस कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई...
कैथल (सुखविंद्र): कैथल के ट्रांसपोर्ट नगर में बाइक पर गाड़ी की चाबी देने गए शुभम (20) नामक युवक की बाइक सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में शुभम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुभम ने हैल्मेट नहीं पहना हुआ था, जिस कारण सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई है।
मृतक के बड़े भाई रोहित ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार रात्रि करीब 10 बजे हुआ। शुभम को मेरी मां ने फोन किया था तो वह बोल रहा था कि कुछ ही देर में घर आ रहा है, लेकिन वह काफी समय तक घर नहीं पहुंचा। बाद में उन्हें सूचना मिली कि शुभम का एक्सीडैंट हो गया है। भाई ने बताया कि बाइक की लाइट भी कम थी। वहीं ट्रक चालक ने भी कोई इंडीकेटर नहीं दिया था, जिस कारण यह हादसा हुआ है। तितरम थाने से पहुंचे जांच अधिकारी ए.एस.आई. रोहताश ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सांड की टक्कर से एक्टिवा सवार की मौत
दूसरी ओर गांव क्योड़क के निकट 2 सांडों ने लड़ते-लड़ते एक एक्टिवा सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी। इस हादसे में कैथल हुडा सैक्टर-19 निवासी समाज सेवी भीमसेन चुटानी (65) की मौत हो गई। भीमसेन चुटानी अपनी पत्नी के साथ गांव दयौरा में दादा खेड़ा पर माथा टेकने के बाद वापस अपने घर कैथल की तरफ आ रहे थे। जब वे गांव क्योड़क पास पहुंचे तो 2 सांड लड़ते-लड़ते अचानक उनकी एक्टिवा से टकरा गए, जिससे सड़क पर गिरने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि भीमसेन ने हैल्मेट नहीं पहना था।
इस हादसे में उनके सिर व छाती में अधिक चोट लगी। राहगीरों द्वारा डायल-112 पर फोन किया और पुलिस की टीम ने उन्हें कैथल सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्योड़क चौकी इंचार्ज सब-इंस्पैक्टर रमेश चंद्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। सांड की टक्कर लगने के बाद यह हादसा हुआ है।
देवबन के रोहताश की गई जान
गांव देवबन के पास एक ऑल्टो कार चालक ने बाइक सवार 2 लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में गांव खेड़ी शेरू निवासी रोहताश (43) की मौत हो गई। वहीं दूसरा गांव का ही भूला राम घायल हो गया, जिनको इलाज के लिए कैथल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। तितरम पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
ए.एस.आई. कुलदीप ने बताया कि बयान अनुसार रोहताश व भूला राम बाइक पर गांव बालू से अपने गांव की तरफ आ रहे थे। शुक्रवार सायं करीब 6.30 बजे जब वे देवबन के पास पहुंचे तो इनकी बाइक को अज्ञात ऑल्टो कार चालक ने टक्कर मार दी। बाइक रोहताश चला रहा था। बताया जा रहा है कि रोहताश ने भी हैल्मेट नहीं पहना हुआ था। अगर हैल्मेट पहना होता तो रोहताश की जान बच सकती थी। रोहताश अपने पीछे पत्नी के अलावा एक बेटी छोड़ गया है।
जांबा निवासी कृष्ण कुमार ने भी नहीं पहना था हैल्मेट
गांव जांबा निवासी कृष्ण कुमार की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। कृष्ण कुमार शुक्रवार रात्रि को बाइक पर गांव टयोंठा से गांव जांबा के लिए चला था। गांव जांबा से पहले शराब के ठेके के पास एक स्विफ्ट कार चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।टक्कर मारने के बाद कार चालक कुछ देर मौके पर रुका और भीड़ जमा होने पर फरार हो गया। एम्बुलैंस में घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कृष्ण कुमार ने भी हैल्मेट नहीं पहना हुआ था। हादसे के बाद सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई। पूंडरी एस.एच.ओ. बलबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। चचेरे भाई संजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हैल्मेट होता तो बच जाती जान
पिछले 2 दिनों में हैल्मेट न लगाने से अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हुई है। चारों बाइक पर थे और उन्होंने हैल्मेट नहीं पहना हुआ था।
चारों के सिर में गहरी चोट लगने से मौत हुई है। वीरवार को गांव जाखौली के पवन कुमार की गांव तितरम के पास सड़क दुर्घटना में मौत हुई। शुक्रवार को गांव जांबा के कृष्ण कुमार, गांव खेड़ी शेरू के रोहताश, बलराज नगर कैथल के 20 साल के शुभम तथा शनिवार को भीमसेन चुटानी की मौत बाइक पर हैल्मेट न लगाने से होनी पाई गई है। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा व कैथल ट्रैफिक एस.एच.ओ. राज कुमार राणा बाइक पर हैल्मेट लगाने को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और न मानने वालों के चालान काट रहे हैं।
घर से बाइक पर चलते समय हैल्मेट अवश्य पहनें, क्योंकि सड़क पर चलते समय दुर्घटना कभी भी और किसी के साथ भी हो सकती है।