नीति आयोग ने जारी किए आंकड़े, हरियाणा ने शिक्षा गुणवत्ता में किया सबसे अधिक सुधार

Edited By Isha, Updated: 01 Oct, 2019 08:28 AM

niti aayog released data haryana improves education quality the most

नीति आयोग ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (एसईक्यूआइ) जारी किए जिसके अनुसार  हरियाणा और असम ने अपनी रैंकिंग में सबसे अधिक सुधार किया है। सूचकांक के मुताबिक केरल

डेस्कः नीति आयोग ने सोमवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक (एसईक्यूआइ) जारी किए जिसके अनुसार  हरियाणा और असम ने अपनी रैंकिंग में सबसे अधिक सुधार किया है। सूचकांक के मुताबिक केरल, मणिपुर और चंडीगढ़ संपूर्ण रैंकिंग में सबसे ऊपर रहे। 

इस दौरान नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत, आयोग के उपाध्यक्ष डॉक्टर राजीव कुमार, मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा सचिव रीना रे और विश्व बैंक के अधिकारी मौजूद थे। इस सूचकांक को स्कूली शिक्षा में राज्यों के प्रदर्शन को आकने के लिए विकसित किया गया है। इससे राज्यों को इस क्षेत्र में अपनी कमी और मजबूती का पता चल सकेगा। फिर वे इसके आधार पर अपनी योजनाएं बना पाएंगे। 2016-17 के आंकड़ों पर आधारित इस सूचकांक के लिए 2015-16 को आधार वर्ष माना गया है।

जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश अंतिम पायदान पर
सूचकांक के मुताबिक बड़े राज्यों में केरल पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा जबकि जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश अंतिम पायदान पर रहे। छोटे राज्यों में मणिपुर और त्रिपुरा क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर रहे जबकि अरुणाचल प्रदेश अंतिम पायदान पर रहा। वहीं, केंद्रशासित प्रदेशों में चंडीगढ़ पहले और दादर एवं नागर हवेली दूसरा स्थान पर रहा जबकि लक्षद्वीप अंतिम पायदान पर रहा।

2015-16 के आधार पर अगर सुधार की बात करें तो बड़े राज्यों में हरियाणा और असम ने बाजी मारी। छोटे राज्यों की बात करें तो मेघालय, नगालैंड और गोवा ने आधार वर्ष की तुलना में अपने प्रदर्शन में सुधार किया। इसी तरह केंद्रशासित प्रदेशों में दमन दीव और दादर व नागर हवेली ने सुधार किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!