Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Jul, 2025 03:06 PM

हरियाणा सरकार प्रदेश के पेंशनर्स और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लिए जल्द ही एक फेस रिकग्निशन आधारित मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रही है।
Haryana News: हरियाणा सरकार प्रदेश के पेंशनर्स और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों के लिए जल्द ही एक फेस रिकग्निशन आधारित मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रही है। इस ऐप के माध्यम से लाभार्थी अपने जीवन प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) को डिजिटल रूप से, घर बैठे ही जमा कर सकेंगे। फिलहाल यह ऐप परीक्षण के अंतिम चरण में है।
सरकार की योजना है कि अगस्त 2025 में इस ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में सबसे पहले पंचकूला और अंबाला जिलों में लॉन्च किया जाए। पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद इसे प्रदेश के अन्य 20 जिलों में भी लागू कर दिया जाएगा। पूर्ण रूप से लागू होने पर इस ऐप से 36 लाख से अधिक लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा।
हरियाणा में पेंशन लाभार्थियों की स्थिति
हरियाणा सरकार के आंकड़ों के अनुसार 21.96 लाख वरिष्ठ नागरिक वृद्धावस्था सम्मान भत्ता प्राप्त कर रहे हैं। 8.88 लाख विधवाएं और 2.09 लाख दिव्यांगजन भी पेंशन योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त, यह योजना बौनेपन से ग्रस्त व्यक्तियों, ट्रांसजेंडर समुदाय, निराश्रित बच्चों और दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित मरीजों को भी सहायता प्रदान करती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)