टोहाना में नव विवाहिता की बेरहमी से हत्या, झाड़ियों में मिला शव...एक महीने पहले ही हुई थी शादी

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 19 Dec, 2024 08:27 PM

newly married woman murdered in tohana dead body found in bushes

टोहाना इलाके में एक नव विवाहिता की गला काट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस ने शव गुरुवार शाम को बलियाला गांव में रेलवे पटरी के पास झाड़ियों से बरामद किया है।

टोहाना (सुशील सिंगला) : टोहाना इलाके में एक नव विवाहिता की गला काट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। रेलवे पुलिस ने शव गुरुवार शाम को बलियाला गांव में रेलवे पटरी के पास झाड़ियों से बरामद किया है। महिला की पहचान 20 वर्षीय भतेरी के रूप में हुई है।

फिलहाल फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया गया है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को कराया जाएगा। पुलिस के अनुसार महिला की शादी को अभी एक महीना ही हुआ था।

PunjabKesari

एक महीने पहले हुई थी शादी 

जानकारी के अनुसार नरवाना के गांव कालवन की रहने वाली 20 वर्षीय भतेरी का विवाह करीब एक माह पहले पंजाब के खनौरी क्षेत्र के गांव चट्ठा में बूटा सिंह से हुआ था। दो दिन पहले वह ससुराल से अपने मायके अपने गांव कालवन आई थी। बुधवार दोपहर भतेरी घर से लापता हो गई तो परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट धमतान साहिब पुलिस चौकी में दर्ज करवाई थी। रेलवे पुलिस (GRP) को गुरुवार को सूचना मिली कि टोहाना क्षेत्र के गांव बलियाला में रेलवे फाटक के पास रेल पटरी के साथ में एक महिला का गर्दन कटी हुई लाश मिली है। 

पहले था ट्रेन की चपेट में आने का अंदेशा

पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मृतका की शिनाख्त भतेरी के रूप में हुई। उसकी गर्दन बुरी तरह से कटी हुई थी। पुलिस को अंदाजा था कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। हालांकि छानबीन के बाद महिला की हत्या की बात सामने आई। 

PunjabKesari

परिजनों को व्यक्ति पर है संदेह

जाखल रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज विनोद शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार गर्दन कटी है, उससे हत्या का मामला नजर आ रहा है। परिजनों ने महिला के लापता होने के संबंध में धमतान पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। परिजनों ने एक व्यक्ति पर संदेह भी प्रकट किया है। कल पोस्टमॉर्टम करवा कर मामले में आगामी जांच पड़ताल की जाएगी। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!