Edited By Manisha rana, Updated: 10 Oct, 2024 09:34 AM
थाना मुनक के अंतर्गत ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी अनुसार थाना मुनक में 04 अक्तबूर को गगसीना वासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मेरा भाई संजीत कल शाम के बाद से घर नहीं लौटा है।
करनाल : थाना मुनक के अंतर्गत ब्लाइंड मर्डर के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी अनुसार थाना मुनक में 04 अक्तबूर को गगसीना वासी एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मेरा भाई संजीत कल शाम के बाद से घर नहीं लौटा है। वह गांव में ही एक बजरी के प्लॉट पर चौकीदार का काम करता था और बिना बताए घर से कभी कहीं नहीं जाता था। मुनक थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर संजीत की तलाश शुरू की और 04 अक्तूबर को ही उनके घर से थोड़ी दूरी पर गन्ने के खेतों में बने एक कुएं से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने मामले की जांच कर आरोपियों को पकड़ने की जिम्मेदारी सी.आई.ए.-2 टीम को सौंपी दी।
हत्या कर कुएं में फैंक दिया था शव
सी.आई.ए.-2 करनाल की टीम द्वारा ए.एस.आई. सतीश कुमार की अध्यक्षता में मामले की जांच करते हुए साक्ष्य एकत्रित कर बीती रात कैथल नहर पुल विश्वकर्मा चौक से गोगड़ीपुर रोड पर मामले में आरोपी अमित वासी लाखु बवाना हाल निवासी गनौर जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक संजीत का रिश्ते में आरोपी भांजा है और उसने ही रात को अपनी मामी (मृतक संजीत की पत्नी) के साथ प्रेम प्रसंग में पड़कर उक्त वारदात को अंजाम दिया था। इस संबंध में अनुसंधान अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि बीती रात उनकी टीम द्वारा आरोपी को काबू कर लिया गया है व आज उसे अदालत के सामने पेश कर 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा पहले गला दबाकर अपने मामा की हत्या की गई थी और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गन्ने के खेतों के बीच कुएं में डाल दिया था। मामले में मृतक की पत्नी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)