NEET Result 2024: हेमांग मंथन आशरी ने अपनी आशाओं को दी उड़ान, कड़ी मेहनत कर 705 अंक किए प्राप्त

Edited By Manisha rana, Updated: 05 Jun, 2024 03:47 PM

neet result 2024 hemang manthan ashri gave wings to his hopes

अगर सपनों को साकार करना है तो दृढ़ संकल्प के साथ अथक प्रयास करना जरूरी है। जींद के रहने वाले हेमांग मंथन आशरी ने बुलंद हौंसलों और कड़ी मेहनत के साथ 705 अंक प्राप्त करके नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

जींद (अमनदीप  पिलानिया) : अगर सपनों को साकार करना है तो दृढ़ संकल्प के साथ अथक प्रयास करना जरूरी है। जींद के रहने वाले हेमांग मंथन आशरी ने बुलंद हौंसलों और कड़ी मेहनत के साथ 705 अंक प्राप्त करके नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। NEET 2024 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। इस बार नीट की परीक्षा देशभर से लगभग 25 लाख छात्रों ने दी थी और हेमांग नीट परीक्षा में 705/720 अंक लेकर जींद जिले के टॉपर बन गए हैं। हेमांग ने नीट परीक्षा पास करने के लिए रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई की। घंटों की पढ़ाई और कड़ी मेहनत के बाद उन्हें सफलता मिली है। नीट में 705 अंक हासिल करने के बाद हेमांग आकाश संस्थान के परविंद्र कुमार ने उसे सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया। वहीं हेमांग को बाकी विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बताया है। 

बता दें हेमांग बचपन से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों को यह संदेश दिया है कि यदि हम एकाग्रचित होकर अपने लक्ष्य का निर्धारण करते हैं और उसकी प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहते हैं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 

रोज सेट करता था टारगेट

हेमांग ने बताया कि वह नीट परीक्षा क्लियर करने के लिए NCERT की किताबें पढ़ा करते थे। हेमांग की सफलता के पीछे उनका दृढ़ संकल्प रहा। नीट परीक्षा की तैयारी करते समय हेमांग रोज एक लक्ष्य निर्धारित करते थे और उसे पूरा करके ही सोते थे, इससे कोई बैकलॉग नहीं रहता था। काम को कल पर ना टालना ही उनकी सफलता की पुंजी है जिसने हेमांग को जींद में नीट में पहला स्थान प्राप्त कराया है। हेमांग के 705 अंक आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। हेमांग ने अपनी इस उपलब्धि के लिए परमपिता परमात्मा का आभार व्यक्त किया और इसका श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने हेमांग को इस चुनौती पूर्ण परीक्षा की तैयारी करते समय आत्मिक और मानसिक संबल दिया और उनका मनोबल बढ़ाया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!