Edited By Nitish Jamwal, Updated: 12 Mar, 2024 09:12 AM

हरियाणा में लोकसभा चुनाव नजदीक है, चुनावों में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है। इसी बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पार्टी के सभी विधायकों की चंडीगढ़ में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस बैठक में 7 निर्दलीय विधायकों को भी CM ने न्योता...
चंडीगढ़: हरियाणा में लोकसभा चुनाव नजदीक है, चुनावों में बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन को लेकर संशय बना हुआ है। इसी बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने पार्टी के सभी विधायकों की चंडीगढ़ में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। इस बैठक में 7 निर्दलीय विधायकों को भी CM ने न्योता भेजा। वहीं, सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के बाद पृथला से निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, "मुझे आभास हुआ कि JJP से गठबंधन तोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है, जल्द ही इससे निजात मिल जाएगी।"
नयन पाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाक़ात हुई है, जहां तक की समर्थन की बात है, पहले ही हमने बिना शर्त के सीएम मनोहर लाल की सरकार को समर्थन दे रखा है। इसी पर आज चर्चा हुई है। साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है। उन्होंने बताया कि उनसे पूछा गया कि क्या वो सरकार के साथ खड़े हैं, उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ खड़े हैं।
नयन पाल रावत ने बीजेपी को हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है, जिससे ये कयास लगाए जा सकते हैं कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी का जेजेपी से गठबंधन टूट सकता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)