HCS officers Promote: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला? 27 HCS अधिकारी होंगे IAS में प्रमोट, यहां देखें लिस्ट

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Feb, 2025 07:59 PM

nayab singh saini given 27 hcs officers promoted to ias see list

हरियाणा के 27 HCS अधिकारियों को जल्दी ही IAS के पदों पर प्रमोट किया जाएगा। CM नायब सैनी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने साल 2002 से लेकर 2004 बैच के HCS अधिकारियों को प्रमोट करने के संबंध में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

डेस्कः हरियाणा के एचसीएस अधिकारियों के लिए एक खुशी की खबर सामने है। प्रदेश के 27 HCS अधिकारियों को जल्दी ही IAS के पदों पर प्रमोट किया जाएगा। CM नायब सैनी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने साल 2002 से लेकर 2004 बैच के HCS अधिकारियों को प्रमोट करने के संबंध में अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

सरकार ने दी सहमति

केंद्रीय लोक सेवा आयोग ने इस बारे में सरकार से टिप्पणी मांग रखी है, जिसके आधार पर कानूनी राय ली गई और सरकार की तरफ से 2002 बैच के एचसीएस अधिकारियों को IAS प्रमोट करने में अपनी सहमति दे दी गई है।

ये अधिकारी होंगे प्रमोट

हरियाणा सरकार द्वारा जिन एचसीएस अधिकारियों को आईएएस प्रमोट किया जाएगा, उनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डा.सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डा. वंदना दिसोदिया, डा. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, समवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता व नवीन कुमार आहुजा शामिल हैं।

अनियमितता के आरोपों के कारण रुकी हुई थी पदोन्नति

बीते कुछ वर्षों से एचसीएस अधिकारियों की पदोन्नति लंबित है क्योंकि 2002 के एचसीएस अधिकारियों की भर्ती में अनियमितता का आरोप लगाया गया था जिस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर रखी थी। कुछ साल पहले भी सरकार ने 31 अधिकारियों की लिस्ट यूपीएससी को विचार के लिए भेजी थी। राज्य में 15 आईएएस अधिकारियों का पद रिक्त था। हालांकि 2002 की कथित अनियमितताओं के कारण इन अधिकारियों के चयन पर जांच शुरू हो गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!