Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Mar, 2025 07:57 PM

लाडवा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा क्षेत्र के विकास और सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम सैनी ने विकास कार्यों को और गति देने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर) : अपने निर्वाचन क्षेत्र लाडवा पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा क्षेत्र के विकास और सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम सैनी ने विकास कार्यों को और गति देने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मीटिंग में उपायुक्त समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे, जिनकी मौजूदगी में सीएम सैनी ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिए।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि, विकास कार्यों को और गति देने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है, और साथ ही ये संकेत भी दिए कि आने वाले दिनों में कुरुक्षेत्र को बड़ी परियोजना की सौगात भी दी जाएगी।
बता दें कि लाडवा सीएम सिटी है, जहां विकास के लिए खुद नायब सैनी ने क्षेत्र की जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने के लिए आज मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों व सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों से समीक्षा बैठक की, और इस दौरान सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों को तेज गति से किया जाए, और हर काम में पारदर्शिता भी होनी जरूरी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)