नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे CM सैनी, पत्नी संग मां के चरणों में नवाया शीश

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Sep, 2025 01:13 PM

navratri 2025 nayab singh saini reached mata mansa devi temple with his wife

नवरात्र के अवसर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे और अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।

डेस्कः आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं। इस अवसर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंचे और अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। मनसा देवी मंदिर में माता रानी के दर्शनों के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूजा-अर्चना और यज्ञ-हवन में भी हिस्सा लिया। नवरात्र के पहले दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण 'जय माता दी' के जयघोष से गूंज उठा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि नवरात्र जैसे पावन पर्व समाज में आस्था, शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष धन्यवाद करता हूं। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को जीएसटी सुधारों का ऐलान किया था और महज एक महीने के भीतर इसे लागू किया। कई वस्तुओं पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों पर टिप्पणी करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय इंस्पेक्टरी राज चलता था, लोगों के कपड़े तक उतार लिए जाते थे। तब भी खड़गे साहब थे। आज वही कांग्रेस जीएसटी सुधारों का विरोध कर रही है। सैनी ने कहा कि हरियाणा की बात करें, तो 4 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कम हुआ है। खड़गे और कांग्रेस को तो हर चीज में कमी नजर आती है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में धान की खरीद प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है और साथ ही जीएसटी की नई दरें भी लागू हो गई हैं, जिसका सभी को लाभ मिल रहा है।  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!