Edited By Isha, Updated: 15 Mar, 2025 05:56 PM

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में, हरियाणा की कांग्रेस सरकार के दौरान, सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल रहे, सुखविंदर नारा वर्ष 2021 में लंदन चले गए थे । नारा के पास भारत में बतौर एडवोकेट और यूके में
चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में, हरियाणा की कांग्रेस सरकार के दौरान, सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल रहे, सुखविंदर नारा वर्ष 2021 में लंदन चले गए थे । नारा के पास भारत में बतौर एडवोकेट और यूके में बतौर सॉलिसिटर दोनों देशों में वकालत करने का लाइसेंस पहले से ही था ।
एक साल पहले नारा ने यूके सरकार में अथॉरिटी से अप्रूवल मिलने के बाद अपनी लॉ फर्म “नारा सॉलिसिटर्स” की शुरुआत अपने लंदन ऑफिस से की थी जो की कॉर्पोरेट एवं बिजनेस इमीग्रेशन, शरणार्थी मामले, मानवाधिकार, फ़ैमिली लॉ, मनी क्लेम व इंग्लैंड की हाई कोर्ट में जुडिसियल रिव्यू जैसे केसों को देखते हैं ।
मात्र एक साल के अंदर लॉ फर्म को तेजी से ग्रोथ मिली, फर्म ने शुरुआती बारह महीनों में ही अच्छी टर्नओवर हांसिल कर एक मिसाल क़ायम की, लॉ फर्म ने 14 लोगों को रोज़गार दिया और लगभग 800 से ऊपर क्लाइंट्स को पहले ही साल में सेवाएँ दी, लॉ फर्म की कम समय में तेज़ी से बढ़ती ग्रोथ, संतुष्ट क्लाइंट, और सफलता को देखते हुए “बेस्ट न्यू बिजनेस 2025” की श्रेणी में 12 मार्च को लीगल ग्रोथ अवार्ड से यूके में सम्मानित किया गया जिसे फर्म की प्रैक्टिस मैनेजर रवीना कौल ने प्राप्त किया ।
इस समय भारत मे, यूके के सरकारी बिजनेस एवं ट्रेड विभाग द्वारा आमंत्रित, चंडीगढ़ की एक बिजनेस इवेंट में हिस्सा लेने आए सुखविन्द्र नारा ने बताया कि उनकी लॉ फर्म अब लीगल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी एंटर कर चुकी है और अगले महीने एक ऐसी टेक्नोलॉजी वाला सॉफ्टवेयर सिस्टम लेकर आ रही है जिससे यूके में स्थित कंपनियां आसानी से अपना कम्प्लायंस कर पाएगी, जिससे फर्म की और अधिक ग्रोथ होगी और फर्म का विस्तार होगा ।
नारा ने बताया कि यूके में बिजनेस करने वालों के लिए बेहतरीन सुविधाएं है, सारी अप्रूवल्स बिना किसी देरी के ऑनलाइन मिल जाती है, जिससे लोगों को जल्दी अपना बिजनेस करने में सहायता मिलती है ।