हरी चुनरी चौपाल : अभय के गढ़ में भाभी नैना चौटाला ने देवर को बताया गुंडा

Edited By Deepak Paul, Updated: 16 Nov, 2018 03:24 PM

naina chautala s green chunari choupal program

सिरसा के जमाल में हरी चुनरी चौपाल में डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने अपने देवर यानि अभय चौटाला पर जुबानी हमला किया। इतना ही नही नैना चौटाला ने अभय चौटाला को गुड़े की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जो इंसान के अंदर की फितरत होती है, उसे कोई बदल नही...

ऐलनाबाद(सतनाम सिंह): सिरसा के जमाल में हरी चुनरी चौपाल में डबवाली की विधायक नैना सिंह चौटाला ने अपने देवर यानि अभय चौटाला पर जुबानी हमला किया। इतना ही नही नैना चौटाला ने अभय चौटाला को गुड़े की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जो इंसान के अंदर की फितरत होती है, उसे कोई बदल नही सकता। भले ही वो कैसा भी साधु का चोला डाल ले। नैना ने कहा कि अजय सिंह को पार्टी से निकालकर ये दिखा दिया गया कि मैं गुंडा हुं, गुंडा ही रहूंगा। 
PunjabKesariवहीं नैना चौटाला ने अपने संबोधन में अजय सिंह चौटाला गुट की तरफ से एक नये संगठन बनाने के संकेत दे दिये हैं। उन्होंने कहा कि कल हम एक नया झंडा और डंडा गाढने का काम करेंगे। स्थानीय बोली में भाषण देती नैना चौटाला ने कहा कि अब पार्टी पर पूरी तरह से अभय सिंह चौटाला ने कब्जा कर लिया है। लेकिन हम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को दिखा देंगे कि पार्टी से नहीं बल्कि जनभावना से संगठन मजबूत होता है।
PunjabKesari
नैना चौटाला ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आज प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है, महिलाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।नैना चौटाला ने कहा कि परिवार के अंदर हमें पिछले ढाई साल से दबाया जा रहा है। उन्होने कहा कि घर में पहले दबाकर रखा गया और अब पार्टी से ही हमें निकाल दिया गया है। अब तो चुप रहकर भी इनसे हम बदला लेंगे और जनभावना को एकत्रित करके हम सबको दिखा देंगे। नैना चौटाला ने महिलाओं की समस्याओं को लेकर कहा कि हमें बेजुबान मत समझना और साल 2019 में महिलाओं की सबसे बड़ी वकील के रुप में जनता के बीच काम कंरुगी। 

PunjabKesari
ठंडी हवा लेने वालों से हिसाब जरूर लेना : नैना चौटाला
नैना चौटाला ने लोगों से कहा कि अजय चौटाला की जींद बैठक को लेकर कुछ विधायकों को हिमाचल के परमाणु स्थित एक होटल में रखा गया है, वे अब तो ठंडी हवा ले रहे है। लेकिन जब वे जतना के बीच आएंगे तो उससे हिसाब जरूर लेना। अजय चौटाला की जींद बैठक के चलते इनेलो ने चंडीगढ़ में सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों की बैठक बुलवाई है। खबरें है कि जींद रैली के लिए विधायकों से अजय गुट का संपर्क ना हो सके उसके चलते कई विधायक भूमिगत है।  

बता दें कार्यक्रम में सैंकड़ों की तादाद में महिलाएं हरी चुनरी ओढ़ कर पहुंची। जिस गांव में कार्यक्रम करवाया जा रहा है वे गांव अभय चौटाला ने विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद ले रखा है। उन्होंने इस गांव में करोड़ों रुपए देकर विकास कार्य भी करवाए हुए हैं। इसके बाद भी गांव के सरपंच नैना चौटाला की हरी चुनरी चौपाल आयोजित करवा रहे हैं। 

गांव के सरपंच बोले चंडीगढ़ नहीं जींद की रैली में जाऊंगा
वहीं जमान गांव के सरपंच का कहना है कि उन्हें इनेलो में अभय चौटाला द्वारा चंडीगढ़ और अजय चौटाला की जींद में होने वाली बैठक का न्यौता मिला हुआ है, लेकिन वे  कल जींद की रैली में जाएंगे। उन्होंने कहा अब चाहे जो भी अंजाम हो साथ तो अजय चौटाला का ही देना है। 

 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!