Edited By Nitish Jamwal, Updated: 20 May, 2024 08:24 PM
इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। याचिका में हरियाणा सरकार को याची की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश जारी करने की अपील की गई है।
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। याचिका में हरियाणा सरकार को याची की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश जारी करने की अपील की गई है। हाईकोर्ट ने याचिका पर हरियाणा सरकार व अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।
याचिका दाखिल करते हुए जितेंद्र राठी ने बताया कि उनके पिता की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। राठी की फॉर्च्यूनर कार पर पीछे से आई-20 कार में सवार होकर आए 4 बदमाशों ने फायरिंग की थी। 3 दिन बाद हत्या की जिम्मेदारी दिल्ली के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने सोशल मीडिया के जरिए ली थी। याची ने बताया कि इस पूरे मामले में कुछ राजनीतिक लोगों की भी मिलीभगत थी। अभी वर्तमान में याची व उसके परिवार पर लगातार खतरा बना हुआ है।
याची ने सुरक्षा की मांग को लेकर पुलिस को मांगपत्र भी दिया था लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। ऐसे में याची को हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी है। याचिका में हाईकोर्ट से अपील की गई कि याची व उसके परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करने का हरियाणा सरकार को आदेश दिया जाए। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए हरियाणा सरकार व अन्य प्रतिवादियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।