भिवानी हवाई पट्टी को किया जाएगा कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित: किरण चौधरी

Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Mar, 2025 05:03 PM

mp kiran choudhry said bhiwani airstrip will be developed as container terminal

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी के गुजरानी में स्थित हवाई पट्टी पर आने वाले समय में कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा सकता है। इससे ना केवल भिवानी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि यहां कंटेनर टर्मिनल से जुड़े अन्य व्यवसाय...

भिवानी: राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी के गुजरानी में स्थित हवाई पट्टी पर आने वाले समय में कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा सकता है। इससे ना केवल भिवानी क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा, बल्कि यहां कंटेनर टर्मिनल से जुड़े अन्य व्यवसाय भी पनपेंगे और क्षेत्र का विकास होगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आने वाले समय में नए एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजनाओं में भिवानी हवाई पट्टी को भी शामिल किया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि टर्मिनल कंटेनर बनाने की प्रक्रिया से पूर्व एक विस्तृत सर्वे किया जाएगा, जिसके बाद ही इस योजना को आगे बढ़ाया जा सकेगा। यह बात उन्होंने आज भिवानी के भूतपूर्व सैनिकों के एक सम्मान समारोह कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

भिवानी के वेटरन भूतपूर्व सैनिक व शहीद वीरांगनाओं व उनके परिवारों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंची राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने 300 से अधिक भूतपूर्व सैनिकों, शहीद वीरांगनाओं और आश्रित परिवारों को स्मृति चिह्न, चादर व वस्त्र वितरित कर सम्मानित किया। किरण चौधरी ने कहा कि वे खुद फौजी की बेटी है। उनके पिता ने कुमाऊ रेजीमेंट के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि भिवानी व दादरी जिला के हर दूसरे-तीसरे घर में एक सैनिक है। इस क्षेत्र के लोग देश सेवा में विश्वास रखते है तथा इस क्षेत्र के सैनिकों ने देश के लिए बड़ी शहादतें दी है। इस मौके पर भिवानी जंक्शन पर वीर चक्र प्राप्त सैनिक मातन सिंह की याद में स्मारक बनाए जाने को लेकर प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजे जाने की बात भी कही।

किरण चौधरी ने इस मौके पर कहा कि हालही के राज्यसभा सत्र में भिवानी के रेलवे जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन में शामिल करने की मांग उठाई थी। जिसे केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पूरा कर दिया है। अब भिवानी रेलवे स्टेशन पर करोड़ों रूपये लगकर इसका विस्तारीकरण होगा तथा क्षेत्र के लोगों को बेहतरीन रेल सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने राज्यसभा में मिनी क्यूबा के नाम से विख्यात भिवानी में खेल विश्ववद्यिालय या खेल कॉलेज स्थापना करने की मांग उठाई है ताकि यहां के खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण यहीं पर मिल सकें। वही इस मौके पर किरण चौधरी ने एक अप्रैल से प्रदेश में शुरू होने वाली गेहूं की खरीद को लेकर राज्य सरकार द्वारा व्यापक प्रबंध पूरे किए जाने की बात भी कही।

इस मौके पर सम्मान प्राप्त करने वाले भूतपूर्व सैनिक उमेद सिंह और अजीत सिंह ने बताया कि सेना से रिटायर होने के बाद उनके द्वारा पूर्व सैनिकों की सहायता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाए तथा उनकी पेंशन संबंधी समस्याओं को निपटाने के लिए उन्हे राज्यसभा सांसद किरण चौधरी द्वारा सम्मानित किया गया। यह उनके लिए गर्व की बात है। वे भविष्य में भी इसी प्रकार से सैनिकों की समस्याओं का निपटान करते रहेंगे।
बाईट : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व उमेद सिंह व अजीत सिंह पूर्व सैनिक।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!