चलते ट्रक में लगी आग, कैबिन जलकर हुआ खाक, ड्राइवर ने बाहर कूदकर बचाई जान

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 15 Nov, 2022 04:04 PM

moving truck caught fire in rewari driver saved his life by jumping out

चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

रेवाड़ी(महेंद्र): चलते वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आती रहती है। रेवाड़ी में भी उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सड़क पर चल रहे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रक आग का गोला बन गया। चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

 

सीएनजी की टंकी में आग लगने से हो सकता था बड़ा हादसा

 

ट्रक में अचानक लगी आग से ड्राइवर घबरा गया और उसने आनन फानन में ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। आग की वजह से ट्रक का केबिन जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही कि आग सीएनजी की टंकी तक नहीं पहुंची, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। चालक ने बताया कि वह अपने ट्रक को आईएमटी बावल से लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक कंपनी से माल लेने के लिए जा रहा था। ट्रक आईएमटी से चलकर गांव आसलवास के समीप ही पहुंचा था कि ट्रक में अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटों की चपेट में आ गया। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक से छलांग लगाई और अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!