हरियाणा सरकार के खिलाफ 6 लाख से अधिक मुकदमे कोर्ट में पेंडिंग

Edited By Shivam, Updated: 13 Jan, 2019 03:22 PM

हरियाणा सरकार के खिलाफ मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, सरकार के विभिन्न महकमों के विरुद्ध अदालतों में 6 लाख से भी ज्यादा केस चल रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर मुकदमों की पैरवी ने सरकार को चिंतित कर दिया है। लिहाजा इससे निपटने और केसों की...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार के खिलाफ मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, सरकार के विभिन्न महकमों के विरुद्ध अदालतों में 6 लाख से भी ज्यादा केस चल रहे हैं। इतने बड़े पैमाने पर मुकदमों की पैरवी ने सरकार को चिंतित कर दिया है। लिहाजा इससे निपटने और केसों की संख्या कम करने के लिए हरियाणा सरकार ने लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत मुकदमों का आंकड़ा नीचे लाने की कवायद शुरू कर दी गई है।

PunjabKesari, high court haryana

हरियाणा सरकार के खिलाफ विभिन्न अदालतों में मुकदमों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है। इस वक्त सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय से लेकर निचली अदालतों में हरियाणा सरकार के विरुद्ध कुल 6 लाख 7 हजार 721 मुकदमे चल रहे हैं। हरियाणा सरकार के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में 2937, उच्च न्यायालय में 1 लाख 28 हजार 864 और निचली अदालतों में 4 लाख 75 हजार 920 मुकदमे लंबित हैं।

इतने मुकदमे लडऩे के लिए सरकार का तंत्र भी छोटा पडऩे लगा है। फाइलों का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। न केवल इन मुकदमों में सरकार के भारी-भरकम संसाधन खप रहे हैं, बल्कि वक्त और धन की भी बड़े बड़े पैमाने पर बर्बादी हो रही है। लगातार बढ़ते जा रहे मुकदमों के आंकड़ों से परेशान हरियाणा सरकार ने अब एक नई कवायद शुरू की है।

PunjabKesari, high court haryana

लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम शुरू कर इसके जरिए तमाम मुकदमों को ऑनलाइन ट्रेक करने का मैकेनिज्म बनाया गया है। अब मुख्यमंत्री ऑफिस से लेकर एडवोकेट जनरल के कार्यालय तक इन मुकदमों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर को पल-पल अपडेट किया जा रहा है। इस पर हरियाणा के अलग-अलग महकमे, कारपोरेशन, विश्वविद्यालय से लेकर तमाम सरकारी निकायों को मिलाकर 177 विभाग पंजीकृत किए गए हैं। इन पर चल रहे मुकदमों की पूरे 1 हफ्ते की डिटेल रोजाना सुबह 5:00 बजे मेल के जरिए उन को भेजी जाती है, ताकि दिन पर दिन उन मुकदमों की सही तरीके से पैरवी कर उनका निपटान किया जा सके।

इसके अलावा अब सरकार एक ही प्रकार के मुकदमों का अध्ययन कर उनके निपटारे के लिए नीति बनाने पर भी विचार कर रही है। इससे भूमि अधिग्रहण जैसे मामलों के हजारों मुकदमे एक साथ खत्म हो सकते हैं। सबसे ज्यादा मुकदमे पुलिस महकमे से संबंधित है। शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के भी हजारों मुकदमे अदालतों में चल रहे हैं।

PunjabKesari, himmat singh

लिटिगेशन मैनेजमेंट सिस्टम के नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह का कहना है कि इन मुकदमों को कम करने के लिए और इनकी सही तरीके से पैरवी करने के लिए अब दिन प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है। सभी संबंधित विभागों को उनके केसों की डिटेल मेल के जरिए रोजाना भेज रहे हैं, ताकि पैरवी में कोई कोताही न रह जाए। उम्मीद है कि धीरे धीरे हम इन मुकदमों का निपटारा कर आंकड़े को काफी कम करने में कामयाब होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!