संकल्प पत्र के लिए अभी तक 26 हजार से ज्यादा सुझाव प्राप्त हुए : धनखड़

Edited By Isha, Updated: 30 Aug, 2024 06:00 PM

more than 26 thousand suggestions have been received

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय रोहतक में संकल्प पत्र समिति की दूसरी बैठक हुई। बैठक में अभी तक प्राप्त सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। संकल्प पत्र समिति प्रमुख श्री धनखड़ ने बताया

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  भाजपा के राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय रोहतक में संकल्प पत्र समिति की दूसरी बैठक हुई। बैठक में अभी तक प्राप्त सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। संकल्प पत्र समिति प्रमुख श्री धनखड़ ने बताया कि अभी तक 26 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए हैं।  प्रदेशभर से समाज के हर वर्ग किसान, युवा, महिला, श्रमिक, पूर्व सैनिक, अनुसूचित एव पिछड़े वर्ग के  नागरिकों से सुझाव मिल रहे हैं। अच्छी बात यह है कि हरियाणा को और बेहतर बनाने के सुझाव मिल रहे हैं। समिति के लिए हर सुझाव बहुमूल्य है और संबंधित सदस्यों द्वारा हर सुझाव पर गहनता से विचार विमर्श किया जा रहा है।

बैठक में सिंचाई मंत्री डॉ राव अभय सिंह ने प्रशासनिक सुधार और कर्मचारियों से संबंधित विषयों पर सुझाव रखे। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने ओबीसी समाज से सबंधित सुझावों को विचार हेतु रखा। सांसद कृष्ण लाल पवांर ने अनुसूचित वर्ग से संबंधित विषयों पर प्रमुखता से अपनी बात रखी। कृष्ण लाल पंवार और विधायक भव्य बिश्नोई ने खिलाड़ियों और युवा  वर्ग के हितों से जुड़े विषयों पर अपनी अपनी बात रखी।

डॉ संजय शर्मा ने बैठक में पहाड़ी क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे और मेडिकल  छात्रों से संबंधित विषयों को समिति प्रमुख के समक्ष रखा। रोजी मालिक आनंद ने महिलाओं से संबंधित विषयों पर प्राप्त सुझाव बैठक में रखे। डॉ मदन गोयल ने शिक्षा से जुड़े विषयों पर प्राप्त हुए सुझाओं को लेकर अपनी बात रखी।

औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पार्टी के सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों से भी सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने समिति सदस्यों से कहा कि हमारा संकल्प बेहतर हरियाणा बनाना है। इसलिए  सदस्य अपने अपने निर्धारित किए गए जिलों में लोगों से मिलें और सुझावों लेते हुए इन पर विस्तार से चर्चा करें। श्री धनखड़ ने कहा कि संकल्प पत्र समिति की तीसरी बैठक सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में होगी। उन्होंने कहा कि  बड़ी संख्या में सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। उम्मीद है कि सभी सुझावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए 10 सितंबर तक संकल्प पत्र तैयार हो जाएगा।

श्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में हमारी सरकार ने पिछले दस वर्षों में समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य किया है। प्रदेश की जनता भाजपा को लगातार तीसरी बार हरियाणा की सेवा करने का अवसर देगी।  बैठक में सिंचाई मंत्री डॉ राव अभय सिंह, डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, सांसद कृष्ण लाल पंवार,विधायक भव्य बिश्नोई, डॉ संजय शर्मा, रोजी आनंद मालिक, मदन गोयल,प्रदेश मिडिया प्रमुख अरविंद सैनी, सह मीडिया प्रमुख शमशेर खरक सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


 वर्तमान चैलेंज, भविष्य की आकांक्षाओं व बजट के अनुमान के मुताबिक होगा भाजपा का संकल्प पत्र : धनखड़

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय सचिव औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि समाज में सुधार के साथ-साथ नए चैलेंज भी आते हैं, इसलिए हमारा संकल्प पत्र वर्तमान चैलेंज, भविष्य की आकांक्षाओं के अनुरूप तथा बजट के अनुमान के मुताबिक होगा। श्री धनखड़ ने यहां दूसरी पार्टियों को घेरते हुए कहा कि अन्य दल बजट का अनुमान लगाए बिना ही घोषणा पत्र जारी कर देते हैं, इसलिए उनकी घोषणाएं सिर्फ घोषणा बनकर रह जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने संकल्प पत्र में जो कहती है वह करके दिखाती है।

औम प्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि राहुल गांधी ने पिछले विधानसभाओं चुनावों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसानों का 10 दिनों में कर्जा माफ करने का झूठ बोला था। कांग्रेस की सरकार बनी, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ और लगभग 4 हजार किसानों ने आत्महत्या कर ली। 2024 के लोकसभा चुनाव में भी राहुल गांधी ने खटाखट 1 लाख रुपये महिलाओं को देने की अफवाह उड़ाई और उसका परिणाम है कि लोग आज भी कांग्रेस के दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि कोरोना के दौरान से ही 80 करोड़ लोगों को अनाज दिया जा रहा है। एक परिवार में अगर पांच सदस्य हैं तो 16 करोड़ परिवारों को राशन दिया जा रहा है। एक लाख रुपये एक महिला को दिया जाए तो हिसाब से यह 16 करोड़ रुपये होता है। भारत का बजट इससे तीन गुणा है, अब सवाल उठता है कि बजट का एक तिहाई हिस्सा कैसे महिलाओं को दिया जा सकता है यह संभव ही नहीं है।

दूसरे दलों के घोषणा पत्र की पोल खोलते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि देश के बजट में 11 लाख करोड़ पूंजीगत यानि की खुला बजट होता है जो विकास पर खर्च होता है। रेवेन्यू बजट कर्मचारियों के वेतन, अस्पताल व अन्य जगहों पर खर्च होता है। विपक्ष की पार्टियां बजट के गैरअनुपातिक घोषणा करके लोगों को भ्रम में डालने का काम करती है। बिहार का उदाहरण देते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि पूर्व सीएम लालू के बेटे ने घोषणा की कि हम बिहार में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। अगर एक कर्मचारी का वेतन 20 हजार रुपये मिनिमम हो तो यह भी 2 लाख 40 हजार करोड़ बनता है, जबकि बिहार का कुल बजट पौने तीन लाख करोड़ है। ऐसी घोषणाएं बिना सिर पैर की होती है जिनका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं होता।  झूठी घोषणाएं करने वाली ऐसी पार्टियां घोषणाएं करके फुर्र हो जाती है।

एक अन्य सवाल पर श्री धनखड़ ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र समयबद्ध रूप से काम करने वाला होगा। हर क्षेत्र की महत्वकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। वहीं उम्मीदवारों की घोषणा पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि एक दो दिन में ही भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो जाएगी। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि किस उम्मीदवार को कहां से लड़ना है यह पार्टी तय करती है। 

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!