Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Apr, 2025 07:12 PM

नशे पर और अवैध रूप से बेची जा रही प्रतिबंधित दवाओं पर लगाम लगाने के लिए ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक विभाग की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों विभाग ने गुड़गांव की केमिस्ट शॉप पर छापेमारी की।
गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): नशे पर और अवैध रूप से बेची जा रही प्रतिबंधित दवाओं पर लगाम लगाने के लिए ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक विभाग की तरफ से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों विभाग ने गुड़गांव की केमिस्ट शॉप पर छापेमारी की। इस दौरान खामियां पाए जाने पर 300 से ज्यादा कैमिस्टों को नोटिस जारी किया गया। वहीं, 250 केमिस्ट शॉप के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए। वहीं, एमटीपी किट सहित अन्य प्रतिबंधित दवाएं बेचे जाने पर दो केमिस्ट शॉप के लाइसेंस भी रद्द कर दिए हैं। यह कार्रवाई जून 2024 से अब तक की गई है। विभाग की इस कार्रवाई से उन कैमिस्टों में हड़कंप मच गया है जो अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री कर अधिक मुनाफा कमाना चाह रहे थे। अधिकारियों ने साफ कर दिया कि वह किसी भी सूरत में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री को बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जिला औषधि नियंत्रक सुरेश वर्मा की मानें तो जिले में पांच हजार केमिस्ट शॉप हैं। इनकी जांच के लिए मुख्यालय से ही पत्र जारी किया जाता है। प्रत्येक महीने 400 से भी ज्यादा केमिस्ट शॉप की जांच की जा रही है। जब मुख्यालय से पत्र जारी किया जाता है तो उस पत्र में केमिस्ट शॉप के नाम और लाइसेंस नंबर भी दिए जाते हैं जिसके अनुसार ही कार्रवाई की जाती है। इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट ऑनलाइन लोकेशन के साथ तुरंत ही विभाग को भेजी जाती है। ऐसे में अब किसी भी तरह की कोई बचने की संभावना नहीं है। अधिकारियों ने साफ कर दिया कि इस प्रक्रिया के बाद केमिस्ट शॉप पर निगरानी करना आसान हो गया है और प्रत्येक केमिस्ट शॉप की साल में एक बार जांच अवश्य की जाएगी। बहरहाल विभाग की इस कार्रवाई से उन कैमिस्टों में हड़कंप मच गया है जो ज्यादा रुपए कमाने के चक्कर में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करते हैं।