Edited By Saurabh Pal, Updated: 06 Sep, 2024 02:53 PM
हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गये चुनावी कार्यक्रम के तहत बीते रोज से नामांकन शुरु हो गया। इस बीच मंत्री मूलचंद शर्मा अपना नामांकन करने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अपना नामांकन किया
फरीदाबाद(पूजा शर्मा): हरियाणा विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गये चुनावी कार्यक्रम के तहत बीते रोज से नामांकन शुरु हो गया। इस बीच मंत्री मूलचंद शर्मा अपना नामांकन करने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में अपना नामांकन किया। गौरतलब है कि मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद की बल्लभगढ़ विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं, वहीं इस बार भी भाजपा ने मंत्री शर्मा विश्वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है।
बल्लभगढ़ के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर मंत्री मूल चंद शर्मा ने अपना नामांकन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, भाजपा नेता संदीप जोशी , जिला अध्यक्ष राज कुमार बोहरा मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)