Edited By Manisha rana, Updated: 28 May, 2025 04:01 PM

सोनीपत शहर के मुरथल अड्डा चौक स्थित सरकारी कन्या स्कूल में इन दिनों बंदरों का आतंक मचा हुआ है, अब हालात कुछ ऐसे बने हुए हैं कि क्लास रूम में कब बंदर घुस जाए
सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत शहर के मुरथल अड्डा चौक स्थित सरकारी कन्या स्कूल में इन दिनों बंदरों का आतंक मचा हुआ है, अब हालात कुछ ऐसे बने हुए हैं कि क्लास रूम में कब बंदर घुस जाए और किसको काट ले, यह किसी को पता नहीं होता है। आज बुधवार को एक बंदर ने एक -एक करके 6 छात्राओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया, जिनमें से 5 छात्राओं को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भेजा गया है। बंदरों को पकड़ने की मांग पिछले कई महीनों से नगर निगम के अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन सुनवाई नहीं होने से अब दिन प्रतिदिन बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

ये पूरा मामला मुरथल अड्डा पर स्थित स्कूल का है। बंदर न 6 छात्राओं को काटा, जिसके बाद लड़कियों ने चीखना चिल्लाना शुरू किया और वहां से भागने का प्रयास किया तो इस बीच बंदर ने कई और छात्राओं को काट लिया। इस घटना के बाद भी बंदर स्कूल से बाहर नहीं निकला। वह स्कूल के एक कोने से दूसरे कोने में भागता रहा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)