Edited By Mohammad Kumail, Updated: 09 Sep, 2023 09:32 PM

जिले के सदर थाना क्षेत्र में उसे समय सनसनी फैल गई जब भटगांव रोड में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाले स्टॉक पर अपने दोस्तों के साथ बैठे मुकेश नाम के शख्स की दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी...
सोनीपत (सन्नी मलिक) : जिले के सदर थाना क्षेत्र में उसे समय सनसनी फैल गई जब भटगांव रोड में बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाले स्टॉक पर अपने दोस्तों के साथ बैठे मुकेश नाम के शख्स की दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पहले तो बदमाशों ने किसी शख्स को वीडियो कॉल की और बाद में मुकेश की पहचान कर उसे गोलियों से भून दिया। मुकेश की सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम में मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव गढ़ी हकीकत का रहने वाला मुकेश प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था और आज वह अपने दोस्तों के साथ भटगांव रोड पर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल स्टॉक पर बैठे था। तभी फॉर्च्यूनर और मारुति स्विफ्ट कार में सवार होकर 6 से 7 बदमाश वहां पर पहुंचे और उनसे मुकेश के बारे में पूछा, लेकिन किसी भी शख्स ने ये नहीं कहा कि मैं मुकेश हूं। इसके बाद बदमाशों ने एक वीडियो कॉल की और मुकेश की पहचान की। जैसे ही बदमाशों ने वीडियो कॉल की मुकेश भाग कर अंदर चला गया और उसने गेट बंद कर लिया। बाद में बदमाशों में गेट तोड़कर उसे बाहर निकाला और मुकेश पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इसके बाद उसके दोस्त मुकेश को एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां पर उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एसीपी जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि गांव भटगांव रोड पर स्थित बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई करने वाले स्टॉक पर बैठे एक शख्स की दो गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने गोली मार दी है। मृतक शख्स की गोलियां मारने से पहले वीडियो कॉल की थी, इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। मृतक शख्स मुकेश कुमार गांव गढ़ी हकीकत का रहने वाला है। इस पूरे मामले में परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अलग-अलग टीमें मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)