Edited By Gourav Chouhan, Updated: 09 Jan, 2023 03:53 PM

लिस का कहना है कि इस वारदात के पीछे अंकुश कमालपुरिया गैंग का हाथ है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
कुरुक्षेत्र : हरियाणा को क्राइम फ्री करने के गठबंधन सरकार के दावे पूरी तरह फेल होते नजर आ रहे हैं। सोमवार को कुरुक्षेत्र जिले में एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसने सबको हिला कर रख दिया है। दिनदहाड़े कुछ नकाबपोश बदमाशों ने एक व्यक्ति के दोनों हाथ काट दिए। यही नहीं आरोपी पीड़ित के हाथ काटकर अपने साथ ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस का कहना है कि इस वारदात के पीछे अंकुश कमालपुरिया गैंग का हाथ है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
बदमाशों के साथ पीड़ित की थी पुरानी रंजिश
जानकारी के अनुसार यह वारदात कुरुक्षेत्र हवेली के पास की है, जहां करीब दर्जनभर बदमाशों ने युवक के हाथ काट दिए हैं। पीड़ित की पहचान राहड़ा गांव के रहने वाले जुगनू के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अंकुश कमालपुरिया का नाम सामने आ रहा है। उसके साथ इस घटना में करीब 10-12 अन्य बदमाश भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि व्यक्ति पर हमला करने और उसके हाथ काटने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और अंकुश कमालपुरिया गैंग के साथ उसकी पुरानी रंजिश चल रही थी। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आ रहा है कि यह एक गैंगवार है। उन्होंने कहा कि इस वारदात को पुरानी रंजिश के कारण ही कारण ही अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)