यमुनानगर में "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम आयोजित, मंत्री कवंरपाल ने शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

Edited By Saurabh Pal, Updated: 14 Aug, 2023 05:07 PM

meri mati mera desh program organized in yamunanagar

देश के प्रति समर्पित और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश भर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चला रहा है। यमुनानगर में आज “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जगाधरी राजकीय माध्यमिक विधायक में आयोजित किया गया।

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): देश के प्रति समर्पित और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश भर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चला रहा है। यमुनानगर में आज “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम जगाधरी राजकीय माध्यमिक विधायक में आयोजित किया गया। हरियाणा के स्कूली शिक्षा मंत्री कवंरपाल ने इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी गई और इसके बाद दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्कूल शिक्षा मंत्री ने ध्वजारोहण किया और स्कूल के प्रांगण में पौधा रोपण भी किया। इस दौरान कंवरपाल ने देश के लिए शहीद हुए सेना के जवानों और शहीद हुए पुलिस  जवानों के परिवार के सदस्यों को शाल और पौधा देकर सम्मानित किया।

PunjabKesari

मेरी माटी मेरा देश के जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्कूल शिक्षामंत्री कंवरपाल ने देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य, योगा और देशभक्ति से जुड़ी कोरियोग्राफी की प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा स्कूल शिक्षा मंत्री कवंरपाल, नगर निगम के मेयर मदन चौहान,सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ,भाजपा जिला अध्य्क्ष राजेश सपरा को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

PunjabKesari

मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में बात करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये अभियान देश के स्वतंत्रता, एकता और अखंडता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित है। इसका उद्देश्य देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले बहादुर जवानों का सम्मान करना है।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मेरी माटी मेरे देश’ अभियान की शुरुआत की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता सेनानियों और गुमनाम वीर विरांगनों को श्रद्धांजलि देना है। इस अभियान के तहत देश के विभिन्न राज्यों के अलग-अलग ग्रामों से 7500 कलशो में मिट्टी लाई जाएगी। यह मिट्टी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्थित अमृत वाटिका को बनाने के उपयोग में लाई जाएगी। यहां एक स्मारक भी बनाया जाएगा। इस स्मारक का नाम शीलाफलकम् होगा।

जिस पर आजादी के लड़ाई में शामिल हुए उन शहीदों का नाम दर्ज किया जाएगा, जो स्वतंत्रता संग्राम में शामिल तो हुए थे। इनमें ऐसे लोग भी जिनके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ये अभियान आज जन जन का अभियान बन चुका है। इस अभियान में समर्पण का भाव है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!