Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 13 Apr, 2025 05:02 PM

सेक्टर-109 के निवासियों ने रविवार को बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह अभियान नगर निगम गुरुग्राम के पूर्ण सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार व वरिष्ठ सफाई निरीक्षण संदीप कुमार सहित...
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-109 के निवासियों ने रविवार को बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें 400 से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह अभियान नगर निगम गुरुग्राम के पूर्ण सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार व वरिष्ठ सफाई निरीक्षण संदीप कुमार सहित स्वच्छता कर्मी शामिल थे।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस अभियान में शोभा इंटरनेशनल सिटी, ब्रिस्क लुंबिनी और रहेजा अथर्वा सहित सभी प्रमुख आवासीय सोसाइटियों के निवासियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। अभियान का नेतृत्व कैप्टन मनीष ग्रोवर, गौरव प्रकाश और अमित गुप्ता ने किया, जिन्होंने स्वयंसेवकों को संगठित कर इस पहल को सफल बनाया।
निवासियों ने संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार और मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संदीप कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग के बिना यह अभियान संभव नहीं हो पाता। नागरिकों ने यह भी कहा कि वे भविष्य में भी नगर निगम के साथ मिलकर ऐसे स्वच्छता अभियानों को जारी रखेंगे, ताकि क्षेत्र को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखा जा सके। नागरिकों ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। हम इसे नियमित रूप से करते रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे ताकि हम सब मिलकर एक बेहतर और स्वस्थ वातावरण बना सकें।