मरम्मत के एक सप्ताह में दोबारा टूटा सीवर, जेई और सुपरवाइजर पर कार्रवाई

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Apr, 2025 03:06 PM

mcg commissioner take action against je and supervisor

डेढ़ महीने से टूटे सीवर की नगर निगम ने ऐसी मरम्मत की कि यह एक सप्ताह भी न चल पाया। एक सप्ताह में ही दोबारा सीवर टूट गया। इस बारे में जब नगर निगम के कमिश्नर अशोक गर्ग को पता लगा तो उन्होंने संबंधित जेई और सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने...

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): डेढ़ महीने से टूटे सीवर की नगर निगम ने ऐसी मरम्मत की कि यह एक सप्ताह भी न चल पाया। एक सप्ताह में ही दोबारा सीवर टूट गया। इस बारे में जब नगर निगम के कमिश्नर अशोक गर्ग को पता लगा तो उन्होंने संबंधित जेई और सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने के एक्सईएन को आदेश दे दिए। इतना ही नहीं उन्होंने तुरंत प्रभाव से सीवर की मरम्मत कराने के आदेश भी जारी किए हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

दरअसल, न्यू कॉलोनी के गीता भवन से फिरोज गांधी कॉलोनी की तरफ जाने वाली रोड पर गीता आश्रम के सामने पिछले करीब डेढ़ महीने से दो सीवर टूटे हुए थे। यह सीवर बरसाती ड्रेन के हैं। डेढ़ महीने तक शिकायत करने के बाद नगर निगम अधिकारियों ने इसकी मरम्मत तो कराई, लेकिन मरम्मत के एक सप्ताह बाद ही यह सीवर पूरी तरह से टूट गया और यहां एक बार फिर पहले जैसी स्थिति हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो इसकी शिकायत करने के बाद भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे थे। दुर्घटनाओं को बचाने के लिए उनके पास मौजूद दरवाजे का उन्होंने प्रयोग किया और इस सीवर के गड्ढे में डाल दिया ताकि लोगों को बचाया जा सके। आज जैसे ही इसकी जानकारी नगर निगम कमिश्नर अशोक गर्ग तक पहुंची तो उन्होंने जेई और सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश एक्सईएन को दिए हैं। 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!