Edited By Isha, Updated: 21 May, 2023 11:52 AM
![may 23 and 24 will be a government holiday in haryana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_12image_17_45_069456623holiday-ll.jpg)
हरियाणा सरकार ने सिख धर्म के 5वें गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर 23-24 मई, 2023 को राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में वैकल्पिक अवकाश के तौर पर मनाने की घोषणा की है।
चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने सिख धर्म के 5वें गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस और महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर 23-24 मई, 2023 को राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में वैकल्पिक अवकाश के तौर पर मनाने की घोषणा की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_48_229773066rrr.jpg)
एचएसजीएमसी कार्यकारी सदस्य रविंदर कौर अजराना ने बताया कि इससे पहले हरियाणा सरकार के कैलेंडर के अनुसार इस दिन को वैकल्पिक अवकाश घोषित किया गया था। लेकिन आज हरियाणा सरकार के अवकाश घोषित ऐलान ने यह साबित किया है कि प्रदेश सरकार सिखों और पंजाबियों की हितैषी है।