Edited By Manisha rana, Updated: 18 Apr, 2025 11:16 AM

झज्जर शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम के पास स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए नकाबपोशों द्वारा अपहरण किया गया।
झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर शहर के महर्षि दयानंद सरस्वती खेल स्टेडियम के पास स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए नकाबपोशों द्वारा अपहरण किया गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को काबू किया तथा गाड़ियां भी बरामद की।
बता दें कि यह घटना करीब 12:30 की है, जहां पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक आया जिसका पीछा स्कॉर्पियो में सवार नकाबपोश लोग कर रहे थे। मोटरसाइकिल सवार युवक जैसे ही खेल स्टेडियम के पास पहुंचा तो स्कॉर्पियो कार चालक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल सवार युवक सड़क पर गिर गया और जिसके बाद कार से दो नकाबपोश लोग नीचे उतरे और मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ मारपीट की। उसके बाद उसे जबरदस्ती कार में डालकर अपने साथ ले गए।
पूछताछ में किया जाएगा खुलासा
एसीपी अनिरुद्ध चौहान ने बताया कि पुलिस को करीब 1 बजे सूचना मिली थी कि स्टेडियम के पास एक स्कॉर्पियो कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर एक्सीडेंट कर दिया और मोटरसाइकिल चालक को अपहरण करके ले गए इस मामले में पुलिस कमिश्नर सतीश बालन के दिशा निर्देश अनुसार और डीसीपी साहब के मार्गदर्शन में चार टीमें बनाई गई और पुलिस की चारों टीमों ने बहुत अच्छा काम करते हुए वारदात में प्रयोग की गई दोनों गाड़ियां बरामद की और 5 से 6 युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)