'सबको एक साथ दिल्ली कूच करना होगा, बंटोगे तो लुटोगे', राकेश टिकैत की किसानों को सलाह

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 16 Dec, 2024 02:41 PM

march to delhi together if you divide you will be looted  rakesh tikait

किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को करनाल पहुंचे। यहां पर उन्होनें कहा कि दिल्ली के लिए सभी किसानों को एक साथ दिल्ली जाने की सलाह दी। उन्होनें कहा अगर अलग-अलग चलोगे तो वही बात है "बटोगे तो लुटगे", सबको एक साथ रहना होगा।

करनाल : किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को करनाल पहुंचे। यहां पर उन्होनें कहा कि दिल्ली के लिए सभी किसानों को एक साथ दिल्ली जाने की सलाह दी। उन्होनें कहा अगर अलग-अलग चलोगे तो वही बात है "बटोगे तो लुटगे", सबको एक साथ रहना होगा। टिकैत ने कहा, 10 महीने पहले हुए आंदोलन में सभी संगठनों का कहा था जब तक इकट्ठा नहीं होते, तब तक दिल्ली से दूर रहना चाहिए।

करनाल पहुंचे राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने हमारे संगठनों को तोड़ने की कोशिश की। अब फिर से इन संगठनों को इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे हैं। डल्लेवाल की सेहत पर टिकैत ने कहा कि हमें उनकी स्वास्थ्य की काफी चिंता है,और सरकार को भी को जल्दी बात करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि किसानों को दिल्ली जाने की तैयारी करनी है तो सभी लोगों को इकट्ठा होकर करनी होगी। 

टिकैत ने कहा, अभी भारत सरकार को आंदोलन से फायदा हो रहा है क्योंकि किसान पंजाब की जमीन पर धरने पर हैं। भारत सरकार को इससे कोई नुकसान नहीं हो रहा। उन्होंने कहा यह आंदोलन अभी 4-5 महीने और चल सकता है।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर चुटकी लेते हुए राकेश टिकैत ने कहा अभी वह पहले चुनाव लड़ लें, इलेक्शन से अगर फ्री जाएं। जब फ्री हो जाएं तो किसानों के साथ आ जाएं। उन्होनें कहा, जब तक आदमी चुनाव भूत नहीं छोड़ता तब तक दिक्कत होती है। हमने भी इलेक्शन छोड़ा, तभी तो ज्ञान की प्राप्ति हुई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!