हरियाणा BJP में परिवार के लिए टिकट को लेकर अड़े कई नेता, केंद्रीय मंत्री और सांसद भी कर रहे मांग !

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 23 Aug, 2024 05:16 PM

many leaders in haryana bjp are adamant about giving tickets to their families

हरियाणा में 2024 के चुनावी रण का बिगुल बजने के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुट चुके हैं। इसके साथ ही टिकट की चाह रखने वाले नेता भी अपने-अपने आकाओं के पास चक्कर काट रहे हैं।

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में 2024 के चुनावी रण का बिगुल बजने के साथ ही सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया में जुट चुके हैं। इसके साथ ही टिकट की चाह रखने वाले नेता भी अपने-अपने आकाओं के पास चक्कर काट रहे हैं। साथ ही वह पार्टी की हर गतिविधि पर नजर रख रहे है, जिससे उन्हें टिकट वितरण की पल-पल की जानकारी मिल सके। टिकट वितरण को लेकर जहां गुरुग्राम में हरियाणा बीजेपी की चुनाव समिति की दो दिवसीय बैठक जारी है। वहीं, कांग्रेस ने भी 22 अगस्त को दिल्ली में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक का आयोजन कर टिकट वितरण पर मंथन किया था।

90 सीट के लिए हजारों आवेदकों की लाइन

कांग्रेस में 90 विधानसभा सीट के लिए 2500 से भी अधिक नेताओं ने अपना आवेदन किया है। ऐसे में पार्टी नेतृत्व और चुनाव समिति के लिए इतने नामों में से 90 नामों का चयन करना कोई आसान काम नहीं होगा। हालांकि पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि वह केवल जिताऊ और टिकाऊ व्यक्ति को ही अपना उम्मीदवार घोषित करेगी। वहीं, गुरुग्राम में जारी बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में इस बार कई नेताओं के परिजनों और रिश्तेदारों को टिकट मिलने के आसार है। बीजेपी में भी ऐसे नेताओं की एक लंबी सूची है, जो अपने परिजनों के लिए टिकट मांग रहे हैं। चर्चा है कि हरियाणा की सत्ता में हैट्रिक लगाने की कोशिश कर रही बीजेपी इस बार अपने नेताओं के परिजनों या फिर रिश्तेदारों को भी टिकट देकर पार्टी के सिद्धांत में कुछ ढील दे सकती है।

मंत्री और सांसद मांग रहे टिकट !

अब तक कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी में इस बार ऐसे नेताओं की कमी नहीं है, जो अपने बेटे, बेटी या फिर परिवार के किसी अन्य व्यक्ति के लिए टिकट की मांग ना कर रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम केंद्र सरकार में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का है। राव अपनी बेटी आरती राव के लिए टिकट मांग रहे हैं। वहीं, दूसरे राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने बेटे देवेंद्र चौधरी के लिए टिकट मांग कर रहे हैं। इसके अलावा सांसद नवीन जिंदल अपनी मां और पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के लिए हिसार से टिकट की मांग कर रहे है। इसके साथ ही भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद चौधरी धर्मवीर अपने बेटे मोहित चौधरी और कुलदीप बिश्नोई अपने बेटे और विधायक भव्य बिश्नोई के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। इनके अलावा हरियाणा से बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार किरण चौधरी भी तोशाम से अपनी बेटी श्रुति चौधरी के लिए टिकट मांग रही हैं। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा भी अपने बेटे के लिए टिकट की डिमांड कर रहे हैं। गुरुग्राम में चल रही बीजेपी की दो दिवसीय बैठक में उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर उन्हें केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा, जिसके बाद  25 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हो सकते हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!