कैथल में युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने कहा- पत्नी की गलत हरकत के चलते उठाया कदम

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 10 Feb, 2025 05:38 PM

man commits suicide in kaithal family members allege wife s wrong action

कैथल में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी व एक अन्य युवक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी व एक अन्य युवक पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अर्जुन नगर निवासी पवन कुमार उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि गांव कैलरम के एक युवक ने अर्जुन नगर में ही राशन की दुकान कर रखी है। मृतक युवक की पत्नी का उसकी दुकान पर आना-जाना था और उनके आपस में संबंध थे। आरोपी के साथ मिलकर उसकी पत्नी अपने पति के साथ लड़ाई-झगड़ा करती थी। कई बार उस युवक के साथ घर से बाहर भी चली गई थी। जब मृतक पति रोकता तो तलाक की धमकी देती थी।

PunjabKesari

कुछ दिन पहले भी हुआ था झगड़ा

परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी वह आरोपी के साथ मिलकर अपने पति के साथ झगड़ा कर रही थी और बाद में उस युवक के साथ कहीं बाहर चली गई थी। इससे युवक काफी परेशान था। परिजनों ने मृतक की पत्नी व उसके सहयोगी युवक को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

आरोप झूठे- पत्नी

वहीं मृतक की पत्नी ने आरोपों को नकारते हुए कहा कि पति उसे पहले भी सुसाइड करने की धमकी देता रहता था। उसने इस बारे में रिश्तेदारों को भी बताया था और उसने पुलिस को भी सूचित किया था। उसने कहा कि मेरी कोई गलती नहीं है परिवार वाले झूठे आरोप लगा रहे हैं।

शहर थाना के एएसआई प्रवीन कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। शव का पोस्टमाॅर्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!