Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 31 Dec, 2025 08:56 PM

अगर आप भी पुराने सिक्के बेचने का विज्ञापन देखकर उंचे दाम में बेचना चाहते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप जालसाजों के जाल में फंस जाएं और अपनी जमा पूंजी गवा बैठें।
गुड़गांव, (ब्यूरो): अगर आप भी पुराने सिक्के बेचने का विज्ञापन देखकर उंचे दाम में बेचना चाहते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि आप जालसाजों के जाल में फंस जाएं और अपनी जमा पूंजी गवा बैठें। ऐसा ही एक मामला गुड़गांव के सनसिटी ऑर्चिड गार्डन में सामने आया है जहां एक व्यक्ति से जालसाजों से करीब 40 लाख रुपए ठग लिए। साइबर ईस्ट थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सतेंद्र कौर दुग्गल ने शिकायत में बताया कि उन्होंने पुराने सिक्कों की एक विज्ञापन पर सोशल मीडिया पर देखा था,जिसमें ऊंचे दामों पर खरीदने की बात कहीं जा रही थी। इस पर उन्होंने सिक्के बेचने के लिए संपर्क किया गया था। आरोपियों ने उनसे संपर्क किया और उनके पास मौजूद पुराने सिक्कों को बहुत अच्छे दामों पर खरीदने का लालच दिया। यह ठगी का सिलसिला 27 अगस्त से शुरू होकर 30 नवंबर 2025 तक चला। इस दौरान आरोपियों ने अलग-अलग बहानों से महिला को विश्वास में लिया और किस्तों में उनसे कुल 40 लाख रुपये की ठगी कर डाली।
जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। खातों की जानकारी जुटाई जा रही है,ताकि जालसाजों के बारे में जानकारी हासिल कर उनको गिरफ्तार किया जा सके।