Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 05 Dec, 2023 06:58 PM

आईएमटी मानेसर एरिया में रोडरेज में स्कूटी सवार युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित को गंभीर हालत में उपचार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): आईएमटी मानेसर एरिया में रोडरेज में स्कूटी सवार युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित को गंभीर हालत में उपचार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बास हरियर निवासी जयपाल यादव ने कहा कि वह दो दिसंबर को स्कूटी से घर की तरफ जा रहा था। तभी एक फोन आने पर वह स्कूटी रोककर फोन सुनने लगा। इसी दौरान कार से मंजित आया और उसे गाली देते हुए स्कूटी हटाने के लिए कहा। जयपाल ने कहा कि सडक़ पर काफी जगह हैं, कार निकल सकती है। इतने में मंजित ने फोन करके अपने घर से लोगों को बुला लिया। इसके बाद चार से पांच लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से जयपाल पर हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जयपाल को गंभीर हालत में उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मामले में जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान हो गई हैं, जल्द कार्रवाई की जाएगी।