Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 04 Nov, 2024 08:02 PM
छोटू कहकर गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने दूसरे को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक के पास के पास से निकलते हुए गाड़ी में जा लगी।
गुड़गांव, (ब्यूरो): छोटू कहकर गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने दूसरे को गोली मार दी। गनीमत यह रही कि गोली युवक के पास के पास से निकलते हुए गाड़ी में जा लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही न्यू कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे कब्जे में लेकर जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हैरत की बात यह है कि पकड़ा गया आरोपी गौ रक्षक है जिसने तस्करों से सुरक्षा पाने के लिए आर्म्स लाइसेंस बनवाया हुआ था और हथियार रखा हुआ था। इसी हथियार से उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक युवक गोली चलाता हुआ दूसरे से गाली गलौज कर रहा है। गोली चलाने के बाद यहां अफरातफरी का माहौल भी हो गया। इसी दौरान गोली चलाने वाले युवक का एक अन्य साथी आता है और दूसरे को कान पर इतना जोरदार थप्पड़ मारता है कि वह जमीन पर गिर जाता है। वारदात के बाद आरोपी चले जाते हैं, लेकिन पीड़ित पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी देता है।
एसीपी क्राइम-2 मनोज कुमार की मानें तो पूरा घटनाक्रम कार हटाने के विवाद से शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि जतिन नामक युवक सेक्टर-7 मार्केट के बाहर बनी अस्थाई दुकान पर पानी और कोल्ड ड्रिंक लेने के लिए गया था। यहां उसने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दूसरे गाड़ी चालक को छोटू कह दिया जिसके बाद पूरा बवाल हुआ। काफी देर बहसबाजी के बाद दूसरे युवक ने पहले उसे गोली मारने की धमकी दी। इस पर जतिन ने जब इसका जवाब दिया तो युवक ने उस पर गोली चला दी।
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी राजेंद्रा पार्क का रहने वाला अभिषेक गौड़ है जो गौरक्षक है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी गई है। आरोपी का आर्म्स लाइसेंस निरस्त करने जैसी कार्रवाई भी अमल में लाने पर विचार किया जा रहा है। उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।