Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 22 Sep, 2023 08:56 PM

नूंह हिंसा के दौरान बादशाहपुर एरिया में वीएचपी व बजरंग दल के नाम से झुग्गी व दुकान पर धमकी भरे पर्चे चिपकाने के आरोपी को क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हिंसा के दौरान खराब माहोल का फायदा उठाते हुए कारोबार में वर्चस्व कायम करने के लिए...
गुडग़ांव, (ब्यूरो): नूंह हिंसा के दौरान बादशाहपुर एरिया में वीएचपी व बजरंग दल के नाम से झुग्गी व दुकान पर धमकी भरे पर्चे चिपकाने के आरोपी को क्राईम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने हिंसा के दौरान खराब माहोल का फायदा उठाते हुए कारोबार में वर्चस्व कायम करने के लिए अन्य कबाडिय़ों को भगाने के लिए यह सब किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, अगस्त माह में पुलिस को सेक्टर 69 में मुस्लिम समुदाय की झुग्गियों व अस्थाई दुकानों के बाहर झुग्गी खाली करने की धमकी दिए जाने के पर्चे लगाए जाने की शिकायत मिली थी। जिसमें धमकी लिखी थी कि यदि झुग्गियों को खाली नहीं किया गया तो वह उसमें आग लगा देगा। पर्चे में निवेदक की जगह वीएचपी व बजरंग दल लिखा था। यह सब उस दौरान हुआ जो नूंह हिंसा के चलते इलाके में हाई अलर्ट था। मामले में सेक्टर-39 क्राईम ब्रांच ने एक आरोपी को काबू कर लिया। जिसकी पहचान उत्तराखंड के रहने वाले आसिफ के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी आसिफ ने बताया कि उसकी सेक्टर 69 में कबाड़ की दुकान है। इसके आसपास कई कबाडिय़ों ने दुकान कर ली। जिससे उसका काम कम चल रहा था। 31 जुलाई को नूंह में हिंसा हुई। इसके बाद से धर्म विशेष के लोगों में दहशत का माहौल था। ऐेसे मेंं उसने कबाडिय़ों को भगाने का प्लान बनाया।
दोबारा जलाभिषेक के ऐलान का उठाया फायदा:
आरोपी आसिफ को पता था कि नूंह हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने ऐलान किया कि वह 28 अगस्त को नूंह के नलहरेश्वर मंदिर में जाकर जलाभिषेक करेंगे। उस वक्त माहौल तनावपूर्ण था। उसने भी इसका फायदा उठाया। उसे आइडिया आया कि अगर वह यहां धमकी भरे पोस्टर लगा तो ये कबाड़ी डरकर भाग जाएंगे। फिर वह अकेले ही सारा काम करेगा। इसके बाद उसने सौ से ज्यादा झुग्गियों के बाहर पोस्टर चिपका दिए।
वीएचपी व बजरंग दल के नाम चस्पाए पोस्टर:
आसिफ जानता था कि नूंह में ब्रजमंडल यात्रा में की गई हिंसा के बाद हिंदू संगठन नाराज थे। जिसके चलते उसने 2 बड़े पोस्टर चस्पा दिए। जिनमें लिखा था ''सूचना'' सभी झुग्गी वासी 28 अगस्त तक झुग्गी खाली करके चले जाओ। अगर नहीं गए तो अपनी मौत के जिम्मेदार वह खुद होंगे। नीचे लिखा था तुम्हारा बाप वीएचपी। जबकि दूसरे पोस्टर में कुछ आपत्तिजनक अक्षरों का इस्तेमाल किया गया था और नीचे लिखा गया बजरंग दल।
पुलिस ने झुग्गी वासियों को दिया सुरक्षा का आश्वासन:
बीती 27 अगस्त की सुबह झुग्गी वालों ने पोस्टर देखे तो उनके होश उड़ गए। वहीं बादशाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। पुलिस ने लोगों को समझाया कि यह काम किसी शरारती तत्व का है, वीएचपी या बजरंग दल का नहीं। यही नहीं दोनों संगठनों ने इसकी निंदा कर पुलिस को कार्रवाई के लिए कहा था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।