Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 17 Jun, 2025 09:26 PM

सेक्टर-37 थाना एरिया में महिला का गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी देवर को बिहार के पश्चिम चम्पारण से काबू कर लिया। पति की मौत के बाद महिला अपनी बेटी के साथ देवर के पास रह रही थी।
गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-37 थाना एरिया में महिला का गला घोंटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी देवर को बिहार के पश्चिम चम्पारण से काबू कर लिया। पति की मौत के बाद महिला अपनी बेटी के साथ देवर के पास रह रही थी। महिला व देवर के बीच में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिस पर देवर ने अपनी भाभी का गला घोंटने के बाद गर्दन पर पैर रखकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी बच्ची को अपने साथ लेकर व कमरे को ताला लगाकर बिहार चला गया। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, सेक्टर-37 थाना पुलिस को गांव खांडसा स्थित एक कमरे से दुर्गंध आने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का ताला तोड़ा तो एक महिला का शव मिला। जिसकी पहचान बिहार के पश्चिम चम्पारण नूर साबा के रूप में हुई। पुलिस टीम ने फिंगरप्रिंट, एफएसएल व सीन-ऑफ-क्राईम की पुलिस टीमों व ड्यूटी मजिस्ट्रेट को घटनास्थल पर बुलाकर शव व घटनास्थल का निरीक्षण कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी गुरुग्राम में रखवाया।
पुलिस को मकान मालिक अभय सिंह ने शिकायत में बताया कि 12 जून को एक व्यक्ति जाफर, एक महिला व एक छह साल बच्ची किराए के कमरे के लिए गांव खांडसा आए। उन्होंने आईडी मांगी तो जफर ने अगले दिन फोटो कॉपी कराकर देने को कहा। अभय सिंह ने उन्हें रूम दे दिया। जब वह आईडी लेने 13 व 14 जून को रूम पर गया तो कमरे का ताला लगा मिला। कमरे से दुर्गंध आ रही थी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी और आरोपी जफर अख्तर (25 वर्ष) को पश्चिम चम्पारण से काबू कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि पति की मौत के बाद नूर साबा अपने देवर जफर के साथ रहने लगी। वर्तमान में जफर गुजरात में दिहाड़ी मजदूरी कर रहा था। नूर साबा अपनी बेटी को लेकर गुरुग्राम आ गई तो जफर भी गुजरात से गुरुग्राम आ गया था। दोनों के बीच 12/13 की रात को घरेलू बातों को लेकर झगड़ा हुआ तो जफर ने नूर साबा का गला घोंटने के बाद गर्दन पर पैर रखकर हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी बच्ची को अपने साथ लेकर व कमरे को ताला लगाकर बिहार चला गया। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करेगी।