ATM मशीन को तोड़ नकदी निकालने की कोशिश कर रहा था युवक, तभी आ धमकी पुलिस, फिर...

Edited By Manisha rana, Updated: 08 Nov, 2025 03:11 PM

major atm theft incident was foiled due to the vigilance of rewari police

रेवाड़ी जिले में तैनात पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी वारदात को अंजाम होने से पहले ही रोक दिया।

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी जिले में तैनात पुलिस की तत्परता ने एक बड़ी वारदात को अंजाम होने से पहले ही रोक दिया। जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी बोलनी में स्थित एक बैंक के एटीएम बूथ में शुक्रवार तड़के करीब सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर एक युवक एटीएम मशीन को तोड़कर नकदी निकालने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया। 

ATM में थी करीब 25 लाख रुपए की राशि
 

पुलिस के मुताबिक एटीएम में करीब 25 लाख रुपए की राशि होने की बात सामने आई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव पिथनवास निवासी हेमंत कुमार के रूप में हुई है। आरोपी पेशे से इंजीनियर बताया जा रहा है, जबकि उसकी पत्नी चंडीगढ़ में शिक्षक है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी नशे की लत से ग्रस्त है। इसी लत को पूरा करने के लिए उसने देर रात एटीएम बूथ का ताला तोड़कर मशीन में लगे कैश बॉक्स को क्षतिग्रस्त कर नकदी निकालने का प्रयास किया। लेकिन गश्त पर तैनात पुलिस जवानों ने समय रहते पहुंचकर योजनाबद्ध चोरी को विफल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना गढ़ी बोलनी पुलिस टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आरोपी को थाने ले जाकर पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से यह भी पूछताछ की जा रही है कि क्या वह किसी गिरोह से जुड़ा हुआ है या पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस के अनुसार आगे की कार्रवाई साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!