Edited By Yakeen Kumar, Updated: 23 May, 2025 04:21 PM

रोहतक के बीजेपी कार्यालय पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किए हैं। उनका कहना है कि जब कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में मौजूद थी
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के बीजेपी कार्यालय पहुंचे हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उठाए जा रहे सवालों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर प्रहार किए हैं। उनका कहना है कि जब कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में मौजूद थी तो उस समय अपने मन के सवालों को लेकर चर्चा क्यों नहीं की गई। भारत सरकार ने तो सर्वदलीय बैठक में सेना को सभी काम करने के लिए खुली छूट दे दी थी और उसी के आधार पर सेना ने जब चाहा जब ऑपरेशन सिंदूर किया। अब इस पर अनरगल बातें करने वाले मंदबुद्धि लोग हैं।
मंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर होने के बाद पूरा देश तिरंगा लेकर सड़क पर उतर आया है, जिसकी वजह से कांग्रेस को अपनी बची-खुची राजनीति खत्म होने का डर सताने लगा है। इस वजह से इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में अपने हानि-लाभ को छोड़कर देशहित के बारे में सोचना चाहिए। जहां तक जासूसी करने के मामले में कुछ युवाओं की गिरफ्तारी हुई है उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में जयचंदों की कमी नहीं है।
9th-12th के पाठ्यक्रम में उद्यमिता सब्जेक्ट किया जाएगा शामिल: ढांडा
शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से तैयार है और हरियाणा सरकार द्वारा दी जाने वाली पाठ्य सामग्री भी स्कूलों में पहुंच चुकी है। उन्होंने जो सरकारी स्कूल बंद होने या स्कूलों में प्रिंसिपल ना होने के आरोप लग रहे हैं उन्हें बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि अब 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में उद्यमिता का सब्जेक्ट भी शामिल किया जाएगा, ताकि 12वीं करने के बाद विद्यार्थियों के मन में काम को लेकर किसी प्रकार का डर ना रहे। उन्होनें कहा कि साल में 3 महीने विद्यार्थी को इंटर्नशिप करने के लिए भी मिलेंगे। इस पर फिलहाल काम चल रहा है।
हुड्डा बेदम नेता, जो इवेंट करने में सक्षम नहीं: ढांडा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा भाजपा को इवेंट मैनेजमेंट की सरकार बताए जाने पर जवाब देते हुए महिपाल ढांडा बोले कि जब भाजपा की सरकार नहीं थी तब भी इवेंट होते रहते थे। इवेंट करने के लिए दम की जरूरत होती है लेकिन हुड्डा बेदम नेता हैं, जो इवेंट करने में सक्षम नहीं है। महिपाल ढांडा रोहतक स्थित भाजपा मंगल कमल कार्यालय में अहिल्याबाई होलकर के 300 वीं जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)