Edited By Manisha rana, Updated: 07 Aug, 2024 10:23 AM
Paris Olympic, Paris Olympic 2024, Vinesh Phogat, Bajrang punia, BJP, Brij Bhushan sharan singh, Wrestler Vinesh, Vinesh Phogat
हरियाणा डेस्क : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार 6 अगस्त को इतिहास रच दिया। विनेश ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। उन्होंने क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज को 5/0 से हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने की ओर कदम रख दिया। विनेश की इस जीत के बाद से लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं। आपको बता दें कि विनेश के ताऊ और उनके गुरु महावीर फोगाट की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। महावीर फोगाट ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व मुखिया बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि "बेटी विनेश ने बृजभूषण के मुंह पर तमाचा लगाने का काम किया है, जो हमारी बेटी ने किया है। वह बृजभूषण सिंह कभी नहीं कर सकते। उन्होंने विनेश का काफी नुकसान किया है, लेकिन जनता विनेश के साथ है। बेटी ने मेरे सपने पूरे किए। मेरा आशीर्वाद है कि विनेश को भगवान और भी आगे बढ़ाए। वहीं सेमीफाइनल मुकाबले से पहले महावीर फोगाट ने कहा था कि मुझे उम्मीद है कि वह गोल्ड लेकर आएगी।
बता दें कि जनवरी 2023 में जब विनेश, साक्षी और बजरंग ने कई युवा महिला पहलवानों के साथ मिलकर नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। बृजभूषण पर विनेश-साक्षी समेत कई महिला रेसलरों ने छेड़खानी, यौन शोषण और मनमानी का आरोप लगाया था और उन्हें हटाने की मांग की थी। इस दौरान धरना भी चलता रहा और बीच-बीच में पुलिस से टकराव भी हुआ।
विनेश की इस जीत पर बजरंग पुनिया ने उन्हें जीत की बधाई दी है। इसके साथ कटाक्ष करते हुए कहा कि सबसे पहले उनको बधाई जो विनेश फोगाट के हारने का इंतजार कर रहे थे। आगे उन्होंने कहा कि विनेश बहुत अच्छा किया। विषम परिस्थितियों में लड़कर उसने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। इतने मानसिक तनाव से गुजरने के बाद भी विनेश लगातर दो वर्ल्ड चैंपियन पहलवानों को पटकनी देकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी है। ये हमारे लिए किसी मेडल से कम नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)