Edited By Isha, Updated: 22 Mar, 2025 11:31 AM

हरियाणा के सिरसा की CIA पुलिस ने चोपटा क्षेत्र में भारी मात्रा में 1600 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक शराब बनाने वाली मशीन भी पकड़ी। हरियाणा टूर पैकेज CIA देर शाम तक शराब की पेटियां गिनने और उसे सील करने में जुटी हुई थी। पुलिस ने 5...
सिरसा: हरियाणा के सिरसा की CIA पुलिस ने चोपटा क्षेत्र में भारी मात्रा में 1600 पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से एक शराब बनाने वाली मशीन भी पकड़ी। हरियाणा टूर पैकेज CIA देर शाम तक शराब की पेटियां गिनने और उसे सील करने में जुटी हुई थी। पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच बंसीलाल है।
सिरसा CIA की टीम ने इंस्पेक्टर प्रेम कुमार के नेतृत्व में पीली मंदोरी से शक्कर मंदोरी जाने वाले रोड पर ढाणी भाल सिंह की रेड की।
इस ढाणी में पूर्व सरपंच बंसीलाल रहते हैं। उनकी ढाणी के कमरे में अवैध शराब मिली। यह शराब पंजाब से लाई गई थी और इसे गुजरात में बेचा जाना था। मौके से बरामद शराब में कुछ नकली शराब भी बताई जा रही है, जिसके पुलिस ने सैंपल लिए है।
आरोपी अभी तक 2 से 3 चक्कर में शराब गुजरात भेज चुका है। शराब तस्करी में मुनाफा देखते हुए उसने शराब बनाने और उस पर लेवल लगाने के लिए एक मशीन भी खरीद ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।