Edited By kamal, Updated: 05 Apr, 2019 12:34 PM
फरीदाबाद से भाजपा के सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही...
फरीदाबाद (अनिल राठी): फरीदाबाद से भाजपा के सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। जहां लगातार कृष्ण पाल गुर्जर के विरोध में नारे और प्रदर्शन होते जा रहे हैं। वहीं अब कई गांवों की पंचायतों ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम पत्र लिखकर मांग की है कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर को फरीदाबाद लोकसभा से उम्मीदवार के रूप में नहीं उतारा जाए।
इस पत्र में साफ लिखा है कि कृष्ण पाल गुर्जर के कामों से फरीदाबाद की जनता नाखुश है और वह नहीं चाहती कि दोबारा भारतीय जनता पार्टी कृष्ण पाल गुर्जर को मैदान में उतारे। उन्होंने मांग की है कि किसी अच्छे उम्मीदवार को इस बार लोकसभा का टिकट दिया जाए हालांकि सभी लोगों ने भारतीय जनता पार्टी में अपनी आस्था भी जताई है। लेकिन साथ ही साथ उम्मीदवार बदलने की गुहार भी लगाई है।