Edited By Manisha rana, Updated: 27 Jun, 2022 10:06 AM

पानीपत जिले के कपड़ा व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी के नाम से धमकी मिलने का मामला सामने आया है...
पानीपत : पानीपत जिले के कपड़ा व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई व काला जठेड़ी के नाम से धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगी है और न देने पर परिवार सहित मारने का धमकी दी है। बदमाशों ने खुद को काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई बताया। व्यापारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी संदीप गोयल ने बताया कि वह विराट नगर का रहने वाला है। वह कपड़ा बुनने का व्यापार करता है। उसका व्यापार पानीपत में है। रविवार को उसके फोन पर दो बार कॉल आई। कॉल पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। संदीप ने कहा कि आप आ जाओ, बैठकर बात करते हैं। बदमाशों ने कहा कि सोमवार फोन करेंगे। अगर पुलिस को बताया तो जान से मार देंगे। वहीं पुलिस की 5 टीमें जांच में जुट गई हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)