Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 01 Dec, 2022 10:50 PM

शहर के सरकारी अधिकारियों का लाल और नीली बत्तियों से मोह भंग नहीं हो रहा है।
अंबाला(अमन): शहर के सरकारी अधिकारियों का लाल और नीली बत्तियों से मोह भंग नहीं हो रहा है। वे सरेआम बत्तियां लगी गाड़ी से कार्यक्रमों में पहुंच रहे है। जिससे कानून की धज्जियां सरेआम उड़ रही है। अंबाला में यह मुद्दा कष्ट निवारण समिति की अध्यक्षता करने पहुंचे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के समक्ष उठाया गया तो उन्होंने डीसी को कार्रवाई करने के लिए तुरंत आदेश दिए।
बता दें कि सरकार ने वीआईपी कल्चर को खत्म करते हुए लाल नीली बत्तियां बैन कर दी थी। लाल नीली बत्तियां सिर्फ इमरजेंसी वाले वाहन ही इस्तेमाल कर सकते हैं।लेकिन अंबाला में सरकारी अधिकारियों का लाल नीली बत्तियों से मोह भंग नही हो रहा। अंबाला में ज्यादातर अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों पर लाल नीली बत्तियां अपनी अपनी सरकारी गाड़ियों पर लगाई हुई है। डीसी अंबाला को छोड़ दे तो बहुत से ऐसे अधिकारी है जो इस कानून की सरेआम उलंघ्ना कर रहे है। यह मुद्दा कई बार उठा लेकिन उसके बावजूद अधिकारियों ने अपनी गाड़ियों से बत्ती नही उतारी। अंबाला जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे सहकारिता मंत्री बनवारी लाल के सामने भी यह मामला उठा क्योंकि उनकी गाड़ी पर तो कोई बत्ती नही थी, जबकि सरकारी अधिकारी इस बैठक में बत्ती लगाकर पहुंचे। इसको लेकर जब सहकारिता मंत्री बनवारी लाल से सवाल किया गया तो उन्होंने इस मामले तुरंत डीसी अंबाला को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)