Edited By Manisha rana, Updated: 04 Aug, 2023 01:13 PM

जिले के जडवा गांव के सीआरपीएफ में कार्यरत जवान महेश श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शहीद महेश का उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने शहीद को अपनी नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
महेंद्रगढ़ (प्रदीप बालरोडिया) : जिले के जडवा गांव के सीआरपीएफ में कार्यरत जवान महेश श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शहीद महेश का उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र वासियों ने शहीद को अपनी नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

बता दें कि शहीद महेश कुमार 1 अगस्त मंगलवार शाम को देश की रक्षा में श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा में तैनात थे। शहीद का पार्थिव शरीर जब गांव पहुंचा तो शहीद महेश अमर रहे के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो गया। उनको पूरे राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम विदाई दी गई।

ग्रामीणों और परिजनों ने बताया कि महेश सिंह शेखावत वर्तमान में श्रीनगर में अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी पर तैनात थे। बुधवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा जो वीरवार दोपहर पैतृक गांव जड़वा पहुंचा। इसके साथ दिल्ली से 55 बटालियन सीआरपीएफ के डीएसपी शोयराम सिंह गुर्जर और 15 जवानों की टीम ने शहीद को सलामी दी। शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह ने कहा कि महेश ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राण देकर बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि शहीद महेश ने देश की सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो के रूप में भी काम किया। उन्होंने कहा कि आज हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)