कुरुक्षेत्र: बेटे को डिपोर्ट किए जाने पर झलका पिता का दर्द, कहा- जिंदगी भर...

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Feb, 2025 07:19 PM

kurukshetra father s pain reflected when his son was deported told story

अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए कई युवक कुरुक्षेत्र जिले से भी हैं। जिनमें चम्मु कलां गांव का खुशप्रीत सिंह भी शामिल है। खुशप्रीत के पिता मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए। रोते हुए उन्होनें बताया कि जिंदगी भर की कमाई और कर्ज से बेटे को भेजा था।

कुरुक्षेत्र (रणदीप रोड) : अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए कई युवक कुरुक्षेत्र जिले से भी हैं। जिनमें चम्मु कलां गांव का खुशप्रीत सिंह भी शामिल है। खुशप्रीत के पिता मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गए। रोते हुए उन्होनें बताया कि जिंदगी भर की कमाई और कर्ज से बेटे को भेजा था। अब बेटे को डिपोर्ट किए जाने पर पैसे भी डूब गए।

डोंकी रूट की जानकारी देते हुए खुशप्रीत ने कहा कि 23 अगस्त. 2024 में 45 लाख रूपये लगाकर एजेंट के जरिये अमेरिका गया था। जहां उन्हें पैसे के लिए कई प्रकार की यातनाएं दी गई।  पनामा जंगल, समुंद्र जैसे खतरनाक रूट से अमेरिका में प्रवेश किया। वहां पहुंचते ही अमेरिकी सेना ने गिरफ्तार कर लिया। कई जगह अलग- अलग कैंपों में रखा गया। फिर अब बेलों से जकड़कर भारत में भेज दिया। 

PunjabKesari

लगा दी जिंदगीभर की कमाई

खुशप्रीत के 57 वर्षीय पिता जसवंत सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि एजेंट उनके बेटे को डोंकी के जरिए भेजेगा। रोते हुए जसवंत सिंह ने कहा कि मैंनें जिंदगीभर की कमाई और कर्ज-उधार लेकर 45 लाख रूपये जुटाए थे। बेटे को इतनी तकलीफ दी गई वहीं अब बेटे की आने से पैसे भी डूबते नजर आ रहे हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!