'मैं और मेरा' की राजनीति छोड़ सबको साथ रहना होगा...कांग्रेस की गुटबाजी पर बोली कुमारी शैलजा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 14 Sep, 2025 05:08 PM

kumari selja reaction on factionalism in congress

कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और खरगे के नेतृत्व में मजबूत हो रही है। 'मैं और मेरा' की राजनीति से अलग हटना होगा।

पलवल (दिनेश कुमार): कांग्रेस नेत्री एवं सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने शनिवार को पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांवों में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर वहां लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाढ़ से किसानों का काफी नुकसान हुआ है और कई लोगों के मकान भी गिर गए हैं। सरकार को जल्द सभी के नुकसान की भरपाई करनी चाहिए। क्योंकि जितना लेट सरकार भरपाई करेगी, उतना ही नुकसान और ज्यादा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को पोर्टल के चक्कर से बाहर निकलकर फिजिकल वेरिफिकेशन करनी चाहिए। 

इस दौरान ज्यादा जलभराव के कारण सांसद कुमारी शैलजा को अपने पार्टी के एक नेता के कार्यालय पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान उनके साथ फरीदाबाद से कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यालय पहुंचने के बाद कुमारी शैलजा ने संगठन को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने बोला कि भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांके। कांग्रेस के ऊपर उंगली न उठाएं। कांग्रेस मजबूत पार्टी है और मजबूत ही रहेगी। हमारी पार्टी में सभी काम करने वाले लोग हैं। भाजपा की तरह पन्नों तक सीमित नहीं हैं। भाजपा के नेताओं के बीच के मतभेद जगजाहिर हैं। 

कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और खरगे के नेतृत्व में मजबूत हो रही है। यह अलग बात है कि किसी भी संगठन में समय-समय पर अलग-अलग कॉम्बिनेशन और परम्यूटेशन होते रहते हैं। सबको मिलकर चलना होगा 'मैं और मेरा' की राजनीति से अलग हटना होगा। अगर ऐसा होता है तो जाहिर सी बात है कि नुकसान होगा। उन्होंने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर कहा कि इसके पीछे वोट चोरी के अलावा पार्टी के अंदर भी कुछ बातें रही जिन पर ध्यान देना होगा। 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!