'उल्टा चोर कोतवाल को डाटें'. राहुल गांधी पर FIR होने पर कुमारी शैलजा का भाजपा पर निशाना

Edited By Deepak Kumar, Updated: 22 Dec, 2024 03:31 PM

kumari selja attacks bjp over fir filed against rahul gandhi

सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसदों के साथ भाजपा सांसदों ने धक्का मुक्की की और उल्टा एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ ही दर्ज करवा दी यानि उल्टा चोर कोतवाल...

चंडीगढ़/फतेहाबादः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा का लोकतंत्र और संविधान में कोई विश्वास नहीं रहा है, भाजपा दलित विरोधी है, किसान विरोधी है और नागरिक विरोधी भी है, सरकार आंदोलनरत किसानों से बातचीत करने के बजाए उन पर कहर बरपा रही है। साथ ही उन्होंनें कहा कि संसद परिसर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस सांसदों के साथ भाजपा सांसदों ने धक्का मुक्की की और उल्टा एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ ही दर्ज करवा दी यानि उल्टा चोर कोतवाल को डाटे। लोकसभा अध्यक्ष को इस पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि भाजपा सांसदों ने उनके ही निर्देश का पालन नहीं किया।

वे रविवार को फतेहाबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। सांसद राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम विपक्ष में है और विपक्ष का काम ही जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाना होता है, संसद परिसर में पहले भी विरोध प्रदर्शन होते है जब स्पीकर ने निर्देश जारी किए कि सीढियों पर खड़े होकर कोई प्रदर्शन नहीं होगा, हमने उसका पालन किया जब हम डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर जा रहे थे तो भाजपा के सांसद पहले से डंडे और पोस्टर लेकर खड़े हुए थे, सत्ता पक्ष ऐसा कर रहा था जो शर्मनाक था। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष के सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का मुक्की की, जिसमें हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे गिर गए थे और आरोप हम पर लगाया जा रहा है, एफआईआर भी हम पर ही दर्ज करवाई गई यानि एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी। उन्होंने कहा कि भाजपा आज देश में औछी राजनीति कर रही है, सत्ता पक्ष ने स्पीकर की बात तक नहीं मानी ऐसे में स्पीकर को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि संसद परिसर में विपक्षी सांसदों का रास्ता किसने रोका, कौन हाथों में डंडे और पोस्टर लेकर आया था और किसे धक्का दे रहा था सबने देखा है, हालात ये है कि भाजपा का संसदीय प्रणाली और लोकतंत्र में विश्वास नहीं रहा है। अग्रोहा रेल लाइन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सवाल हमने उठाया पर जवाब नाकारात्मक मिला, अब भाजपा से पूछों दस साल से उनका राज था, इन दस सालों में उन्होंनें क्या किया, अभी तक अधेंरे में रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि घग्घर नदी के प्रदूषण का मुद्दा उठाया, गोरखपुर परमाणु संयंत्र का मुद्दा उठाया पर कुछ भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के वायदों पर विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि वह केवल वायदा करना जानती है, कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। अब सिरसा में मेडिकल कालेज को ले लो कई बार शिलान्यास हो चुका है पर निर्माण अभी तक नहीं हुआ, अब नए सीएम ने भी कुछ किया है पर ईट अभी तक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि आज किसी भी विभाग में चले जाओ शिकायतकर्ताओं की लाइन लगी हुई है, भाजपा सरकार ने दस साल में क्या किया।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि सबको उम्मीद थी कि कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। एक सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि उनके 09 लोगों को टिकट मिली जिनमें से छह जीते, पार्टी हार को लेकर मंथन कर रही है, कुछ सीटों पर बागी खड़े हुए जिन्हें रोका जा सकता था, अब प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया भी कह चुके है कि 14-15 सीटों पर टिकट वितरण सही नहीं हुआ। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा किसानों के साथ आज तक विश्वासघात करती आई है, सरकार ने दो साल पहले एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का वायदा किया था पर क्या हुआ। किसान आमरण अनशन पर बैठा हुआ है पर सरकार के पास किसानों से बातचीत करने का समय तक नहीं है। हरियाणा पंजाब बार्डर पर क्या हो रहा है सब देख रहे है। 

उन्होंने कहा कि वे सोमवार को खनौरी बार्डर पर जाकर किसानों से मिलेंगी और उनसे बातचीत करेंगी। उन्होंने कहा कि डीएपी खाद का संकट जारी रहा, ऊपर से उसकी कीमतें और बढ़ा दी गई, किसानों को समय पर न बीज मिल रहा है, प्राइवेट बीज कंपनियों पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है जो किसानों को लूटने में लगे हुए है।

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है ऐसे में सरकार को किसानों के बारे में सोचना ही होगा, ये अडानी और अंबानी से देश नहीं चलेगा। गरीब को न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार देश से गरीबी दूर करने की बात कर रही है तो हरियाणा में कुल आबादी के 70 प्रतिशत बीपीएल परिवार कैसे हो गए। उन्होंनें कहा कि भाजपा धर्म और जाति की राजनीति कर देश में अशांति पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से बाबा साहेब को अपमान किया है उसको हम सहन नहीं कर सकते इस लिए अब मुद्दों को लेकर गांव-गांव गली-गली जाएंगे और भाजपा का संविधान विरोधी व जनविरोधी चेहरा नंगा करेंगे।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!