Edited By Saurabh Pal, Updated: 13 Aug, 2023 05:59 PM

जिले में आज प्रॉपर्टी आईडी की खुली लूट व गड़बड़झाले के खिलाफ कांग्रेस तिकड़ी का जन आक्रोश प्रदर्शन था, लेकिन इस जन आक्रोश कार्यक्रम में कुमारी सैलजा नहीं शामिल हुईं। जिस कारण रैली के दौरान सैलजा की अनुपस्थिति को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा...
कैथल: जिले में आज प्रॉपर्टी आईडी की खुली लूट व गड़बड़झाले के खिलाफ कांग्रेस तिकड़ी का जन आक्रोश प्रदर्शन था, लेकिन इस जन आक्रोश कार्यक्रम में कुमारी सैलजा नहीं शामिल हुईं। जिस कारण रैली के दौरान सैलजा की अनुपस्थिति को लेकर अटकलों का बाजार गर्म रहा। वहीं बता दें कि इस कार्यक्रम में सैलजा के शामिल होने की पूरी संभावना थी। जिसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व मंत्री व तोशाम से विधायक किरण चौधरी व हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा के बड़े बड़े पोस्टर व होर्डिंग लगाए गए थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सैलजा के समर्थक भी मौजूद थे। लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें छत्तीसगढ़ जाना पड़ा।
वहीं अब रैली में शामिल न हो पाने को लेकर सैलजा ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि“मुझे आज हरियाणा के लोगों की आवाज उठाने के लिए कैथल के "जन आक्रोश प्रदर्शन" में पहुंचना था। छत्तीसगढ़ प्रभारी होने के नाते भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में होने वाले "भरोसे के सम्मेलन" में शामिल होने का दायित्व निभाना होगा। इसी कारण आज मैं "जन आक्रोश प्रदर्शन" में नहीं पहुंच पाई लेकिन मेरी आवाज आपके साथ है, मेरा हौसला आपके साथ है। आप लोग श्री रणदीप सिंह सुरजेवाला जी और श्रीमती किरण चौधरी जी के नेतृत्व में "जन आक्रोश प्रदर्शन" के माध्यम से इस भ्रष्ट सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करिए।“
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)