Edited By Deepak Kumar, Updated: 09 Feb, 2025 02:47 PM
![krishanpal gurjar and mahipal dhanda took dig at aam aadmi party](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_45_229474637dddfg-ll.jpg)
पलवल के उपमंडल हथीन में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दिल्ली चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर तंज कसे।
पलवल (दिनेश कुमार): जिले के उपमंडल हथीन में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दिल्ली चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी पर जमकर तंज कसे। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि दिल्ली की जनता ने मोदी की गारंटी को लेकर भाजपा को आशीर्वाद दिया है और मोदी के राज में देश की जनता को जो लूटेगा चाहे कितना ही बड़ा आदमी हो उससे पाई पाई का हिसाब लिया जाएगा। वहीं हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा कि यमुना में जहर मिलाने का बयान केजरीवाल का नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय साजिश है।इस दौरान दोनों ने कांग्रेस को भी नहीं बख्शा।
बता दें मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मंत्री महिपाल ढांडा पलवल के गांव कौंडल में पूर्व सरपंच संदीप सिंह तेवतिया के पिता राजबीर सिंह तेवतिया की पुण्यतिथि में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व सरपंच के पिता राजबीर सिंह तेवतिया को श्रद्धांजलि सुमन अर्पित किए। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि देश में जहां जहां बीजेपी की सरकार है वहां विकास है और जहां अन्य दलों की सरकार है वहां लूट, अराजकता और भ्रष्टाचार है।
निकाय चुनाव में जीतेगी भाजपाः मंत्री
उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में निकाय चुनाव हैं और निश्चित ही भाजपा इन चुनावों में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। वहीं मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि यमुना के जल में जहर मिलाने पर केजरीवाल ने हरियाणा को बदनाम करने का काम किया जिसका खामियाजा उन्हें भुगताना पड़ा। उन्होंने कहा कि में दावे के साथ कह सकता हूं कि जो केजरीवाल ने यह बयान दिया था कि हरियाणा यमुना के जल में जहर में मिलाते हैं वह पहले तो कोई अंतराष्ट्रीय दबाव था अगर ऐसा नहीं भी है तो यह साबित करता है कि इसकी कितनी घटिया सोच है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)