Edited By Yakeen Kumar, Updated: 05 Feb, 2025 06:58 PM
बिनैन खाप प्रतिनिधि बलवान नैन ने कहा कि नचार, उदयपुर और दुर्जनपुर गांव के सरपंच एवं दाडऩ खाप, थुआ तपा के प्रतिनिधि एकत्रित हुए हैं। सभी ने फैसला लिया कि जो भी...
जींद (अमनदीप पिलानिया) : उचाना में खाप पंचायतों ने ड्यूटी दे रहे सरकारी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करने पर किसी आरोपी का साथ नहीं दिये जाने का फैसला किया है। नचार खेड़ा गांव में 28 जनवरी को बिजली चोरी की शिकायत पर चैकिंग पर गई टीम के साथ मारपीट की गई थी।
अब पंचायत व खाप पंचायतों के बीच मामला सामने आने के बाद समझौता हुआ है। बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ लंबे समय तक हुई मीटिंग के बाद आपसी समझौते पर यह सहमति बनी है।
वहीं बिनैन खाप प्रतिनिधि बलवान नैन ने कहा कि नचार, उदयपुर और दुर्जनपुर गांव के सरपंच एवं दाडऩ खाप, थुआ तपा के प्रतिनिधि एकत्रित हुए हैं। सभी ने फैसला लिया कि जो भी किसी कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसका साथ नहीं दिया जाएगा। अगर कोई कर्मचारी द्वारा गलत व्यवहार किया जाता है तो उसकी शिकायत पंचायत से करें या उच्चाधिकारियों से कर सकते हैं।
आगे नहीं किया जाएगा सहयोग- खाप
उन्होनें कहा, काम कर रहे अधिकारी व कर्मचारी है वो भी हमारी ही पृष्ठ भूमि से हैं वो बाहर से नहीं आए हुए हैं। भविष्य में ऐसी गलती की जाती है तो पूरी पंचायतें व खाप पंचायतों द्वारा इसकी निंदा की जाएगी और शरारती तत्वों का किसी भी तरह साथ नहीं दिया जाएगा।
वहीं थुआ तपा से सोमदत्त शर्मा ने कहा, अगर किसी भी कर्मचारी के साथ भविष्य में अभद्र व्यवहार करता पाया गाया तो खाप पंचायतें उनका किसी तरह से कोई सहयोग नहीं करेंगी।
वहीं बिजली कर्मचारी विकास खटकड़ ने कहा कि सभी को पता है कि 28 जनवरी को नचार खेड़ा गांव में चैकिंग टीम के ऊपर हमला कर दिया था। जिसमें उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। निरंतर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हम धरना दे रहे थे। आज सम्मानीय लोगों के कहने पर मामला निपटा दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)